The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • sunny deol fee for hanuman role in ranbir kapoor ad nitesh tiwari film ramayana

'रामायण' में हनुमान के रोल के लिए सनी देओल ने घटाई अपनी फीस

सनी देओल ने 'गदर 2' के बाद अपनी फीस अचानक से काफी ज़्यादा बढ़ा दी थी. बीते दिनों साउथ के एक फेमस डायरेक्टर ने उन्हें एक एक्शन फिल्म ऑफर किया था. जिसके लिए सनी देओल ने 75 करोड़ रुपए मांगे थे.

Advertisement
Gadar 2
सनी देओल को 'गदर 2' के बाद बहुत सी फिल्मों के ऑफर आए हैं.
pic
मेघना
27 अक्तूबर 2023 (Published: 12:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'गदर 2' के बाद सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लगी है. कुछ दिनों पहले खबर आई कि वो अपनी ही फिल्मों 'बॉर्डर' और 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल में दिखाई देंगे. फिर खबर आई कि वो एक एक्शन फिल्म में दिखेंगे. अब बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में वो हनुमान का रोल प्ले करने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने अपनी फीस भी घटा दी है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' के लिए 45 करोड़ रुपए मांगे हैं. जबकि इससे पहले 'बॉर्डर 2' के लिए उन्होंने भूषण कुमार से 50 करोड़ रुपए की डील साइन की है. हनुमान के रोल के लिए सनी देओल ने अपनी पांच करोड़ रुपए फीस कम कर दी है. इस पूरे मामले पर बॉलीवुड हंगामा ने 'रामायण' प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सोर्स से बात की. सोर्स ने BH को बताया,

''हनुमान का रोल बड़े पर्दे पर निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है. सनी देओल नहीं चाहते कि इस फिल्म के बीच में वो किसी दूसरे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें. वो अपना पूरा फोकस 'रामायण' के हनुमान किरदार पर लगाना चाहते हैं. जिसके लिए वो कई तरह की ट्रेनिंग और बॉडी ट्रान्सफोर्मेशन से भी गुज़रेंगे, ताकि स्क्रीन पर वो हनुमान को अच्छे से री-प्रेजेंट कर सकें. वो इस रोल के लिए अपने फीस में नेगोशिएट भी कर रहे हैं. नितेश तिवारी और मधु मंटेना के साथ 45 करोड़ रुपए में ये डील तय कर रहे हैं.''

बताया ये भी जा रहा है कि सनी देओल ने 'गदर 2' के बाद अपनी फीस अचानक से काफी ज़्यादा बढ़ा दी है. बीते दिनों साउथ के एक फेमस डायरेक्टर ने उन्हें एक एक्शन फिल्म ऑफर किया था. जिसके लिए सनी देओल ने 75  करोड़ रुपए मांगे थे. इस फिल्म के लिए भी सनी अपनी फीस घटाएंगे लेकिन हनुमान के रोल के लिए उन्होंने डील फाइनल कर ली है.

ये भी पढ़ें - 'रामायण' का रावण कंफर्म हुआ? यश को लेकर बड़ी अपडेट आई है

खैर, नितेश तिवारी ने जब से अपनी फिल्म 'रामायण' अनाउंस की है, इसका भयानक बज़ है. कारण है कि इसमें दो बहुत बड़े सुपरस्टार साथ आ रहे हैं. KGF के बाद यश का किसी प्रोजेक्ट से जुड़ना. 'एनिमल' के बाद रणबीर कपूर की पॉपुलैरिटी में इज़ाफा होगा. फिल्म में साई पल्लवी सीता बनेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है.

Advertisement

Advertisement

()