The Lallantop

केके ने ऑर्गेनाइजर से ऑडिटोरियम की गर्मी और भीड़ को लेकर शिकायत की थी!

केके ने ऑर्गेनाइजर से गर्मी के कारण अपने ऊपर की स्पॉटलाइट डिम करने को भी कहा था. उन्होंने स्टेज के चारों ओर मौजूद भीड़ को लेकर भी शिकायत की थी.

Advertisement
post-main-image
केके की 31 मई को असमय मौत हो गई

जाते हैं जाके फिर आते नहीं हैं लोग 
दीवार के उधर कोई बस्ती ज़रूर है

Advertisement

केके 31 मई को उसी बस्ती में चले गए. अब वो लौटकर नहीं आएंगे, पर उनकी आवाज़ बार-बार लौटकर हमारे पास आती रहेगी. मंगलवार को वो कोलकाता में  एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. कॉन्सर्ट 8:30 तक चला. उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वो होटल लौट आए. जब उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा बिगड़ गई तो केके को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उन्हें डेड डेक्लेयर कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि ऑडिटोरियम ओवर क्राउडेड था और एयर-कन्डीशनिंग सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. इंडिया टुडे के मुताबिक एक फैन ने कहा: 

Advertisement

ऑडिटोरियम की क्षमता ढाई से तीन हजार थी, पर वहां इससे दोगुनी संख्या में लोग मौजूद थे'.

भीड़ का आलम ये था कि जो फैंस ऑडी के अंदर नहीं जा सके वो लाइन लगाकर बाहर ही खड़े हो गए. इसलिए ऑडी कर्मियों ने भीड़ को छितराने के लिए उन पर गैस छोड़ी. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ पर गैस स्प्रे की जा रही है.

ट्विटर पर We जय नाम के अकाउंट से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खचाखच भरे हॉल में केके गर्मी से बेहाल हैं. वो तौलिए से पसीना पोंछते हुए देखे जा कसते हैं. वहां की गर्मी को लेकर केके का एक फैन ये कहते भी सुना जा सकता है, 'बहुत गरम है, ज़्यादा गरम है'. उसी वीडियो में केके वेंटीलेशन को लेकर इशारा करते हुए भी देखे जा सकते हैं. 

Advertisement


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक केके ने ऑर्गेनाइजर से गर्मी के कारण अपने ऊपर की स्पॉटलाइट डिम करने को भी कहा था. उन्होंने स्टेज के चारों ओर मौजूद भीड़ को लेकर भी शिकायत की थी. गर्मी से परेशान केके लगातार पसीना पोंछ रहे थे. उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वो होटल लौट आए. पीटीआई के मुताबिक होटल वापस आने के बाद वो भारी महसूस कर रहे थे. उनको 10 बजे के आसपास हॉस्पिटल ले जाया गया और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कोलकाता पुलिस ने केके की मौत पर अननैचुरल डेथ की एफआईआर दर्ज कर ली है. अब वो इसकी जांच करेगी. आज ही उनकी डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम भी किया जाएगा.  

नेतानगरी: राज्यसभा चुनाव का तिहाड़ जेल कनेक्शन शो में पता चल गया

Advertisement