KGF फ्रेंचाइज़ के बाद Yash पैन इंडिया स्टार हो चुके हैं. खबर आ रही है कि यश पिछले दिनों मुंबई पहुंचे थे. जहां उन्होंने Shahrukh Khan से मुलाकात की. अब बताया जा रहा है कि दोनों एक बहुत बड़ी फिल्म के लिए कोलैबरेट कर सकते हैं. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं-
शाहरुख खान से मिले KGF स्टार यश, बहुत बड़ी फिल्म बनने जा रही है!
KGF वाले Yash ने मुंबई पहुंचकर Shahrukh Khan से मुलाकात की, अब दोनों के साथ आने की सुगबुगाहट है.

फिल्म फेयर ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया कि बीते दिनों यश मुंबई आए थे. सभी की नज़रें उन पर थीं. फिर उन्हें शाहरुख खान के घर मन्नत जाते हुए देखा गया. जिसके बाद से हवा उड़ने लगी कि शाहरुख और यश एक साथ काम कर सकते हैं. हालांकि इस कोलैबरेशन को लेकर अभी किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
हाल ही में शाहरुख खान ने मुंबई में एक इवेंट ऑर्गनाइज़ करवाया था. जिसका नाम #SRKDAY था. इस मौके पर शाहरुख ने यश पर बात की. जब उनसे यश के बारे में पूछा गया तो बोले,
''मैं आशा करता हूं कि मेरी ही तरह यश भी जल्दी-जल्दी फिल्में बनाए बैंगलुरू से. बहुत टाइम हो गया उन्हें बिग स्क्रीन पर देखे.''
साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का क्लैश यश की पिक्चर 'केजीएफ चैप्टर वन' से हुआ था. 'ज़ीरो' तो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. मगर 'केजीएफ वन' भयंकर हिट हुई थी. इसी फिल्म से यश का करियर और निखर गया था. उन्हें इसी फिल्म ने पैन इंडिया स्टार बना दिया था. हिंदी पट्टी में भी उनकी खूब चर्चा शुरू हो गई थी. वहीं ज़ीरों के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने लंबा ब्रेक ले लिया.
कहा ये भी जा रहा है कि या तो शाहरुख, यश किसी फिल्म के लिए साथ आ सकते हैं या एक-दूसरे की फिल्म में स्पेशल अपीरिएंस दे सकते हैं. अगर पहली वाली संभावना हुई तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये इंडियन सिनेमा इतिहास के एक नए दौर की शुरूआत होगी. ये संभव भी है क्योंकि अपनी पिछली की पिछली फिल्म यानी 'जवान' में साउथ के स्टार विजय सेतुपति नज़र आए थे.
ख़ैर, अब फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है. शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो सुजॉय घोष की 'किंग' में काम करेंगे. जिसमें उनके साथ सुहाना खान भी होंगी. उधर यश की अगली फिल्म होगी 'टॉक्सिक'. इसके अलावा वो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में भी दिखाई देंगे. जिसमें वो रावण के रोल में होंगे. यश, 'रामायण' फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं.
वीडियो: बादशाह ने बताया, उनके बुरे वक्त पर शाहरुख खान ने उन्हें क्या सलाह दी थी?