The Lallantop

बर्थडे पर बैनर लगा रहे फैन्स की मौत, मिलने पहुंचे यश, आर्थिक मदद करने का वादा

8 जनवरी को Yash का जन्मदिन होता है. इस मौके पर उनके कुछ फैन्स ने 25 फीट ऊंचा कट आउट लगाने की सोची. इस दौरान 6 लोगों को करंट लग गया, जिससे 3 की मौत हो गई. यश बर्थडे के दिन उनसे मिलने पहुंचे.

Advertisement
post-main-image
मृतकों से मिलने जाते यश और उनका कट आउट लगा रहे फैन्स.

8 जनवरी को KGF फेम एक्टर Yash का 38वां जन्मदिन था. फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स के बर्थडे को त्योहार की तरह मनाते हैं. यश के फैन्स भी इस मौके को स्पेशल बनाना चाहते थे. मगर इस चक्कर में कर्नाटक के गडग जिले में एक हादसा हो गया. यश के फैन्स उनका 25 फीट ऊंचा कट आउट लगा रहे थे. इस दौरान उन्हें करंट लग गया. करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीन लोग झुलस गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही यश मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे. दूसरी ओर अस्पताल जाकर उन्होंने घायल फैन्स का भी हाल-चाल लिया.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 जनवरी की रात 12 बजे, 6 फैन्स गडग जिले के आंबेडकर नगर में यश का कटआउट लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले के बारे में बताते हुए एसपी बाबासाहेब नेमूगुडा ने (Babasasheb Nemogouda) ने कहा- 

“बैनर लगाते वक्त 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बैनर में मेटल का फ्रेम था, जिसके HESCOM तार से छूते ही करंट फैल गया. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.”

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक बड़े से कटआउट को ले जाते दिख रहे हैं. तभी कुछ होता है और स्क्रीन ब्लैक हो जाती है. इसके बाद सिर्फ रोने-बिलखने की आवाज़ें आती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं. लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दूसरी ओर न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है. ये उस समय का वीडियो है, जब यश इस दुर्घटना के शिकार हुए फैन्स के परिवारों से मिलने गए. इसमें यश अपनी गाड़ी में बैठे नज़र आ रहे हैं, जिसे चारों तरफ से फैन्स और मीडिया ने घेर रखा है. इस वीडियो में यश परेशान और उदास भी नजर आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यश ने कहा है कि वो उन परिवारों की मदद करेंगे, जिनके सदस्यों की इस हादसे में मौत हो गई. मगर इस बारे में उन्होंने ज़्यादा बात करने से इन्कार कर दिया. 

Advertisement

इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए यश ने कहा-

“आप बस मुझे दिल से विश करिए. मेरे लिए वही बहुत है. ऐसे हादसे मुझे डरा देते हैं. फैन्स का प्यार ऐसा नहीं होना चाहिए. प्लीज़ मुझे अपना प्यार ऐसे मत जताओ. आप सभी से रिक्वेस्ट है. मेरे पोस्टर मत लगाओ. बाइक से सेल्फी के लिए पीछा मत करो. मैं चाहता हूं कि मेरा हर फैन अपनी असल लाइफ में आगे बढ़े और खुश रहे. अगर आप मेरे सच्चे फैन हैं, तो बस अपना काम ईमानदारी से करो. जो आपकी लाइफ में ज़रूरी लोग हैं, उन्हें प्राउड फील करवाओ.”

यश पिछली बार KGF 2 में नज़र आए थे. उस फिल्म ने दुनियाभर से 1200 करोड़ रुपए की कमाई की. अब वो जल्द ही 'टॉक्सिक' नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ करीना कपूर खान के नज़र आने की खबरें हैं. ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. इसके बाद यश, नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण का रोल भी कर सकते हैं. 

Advertisement