26 अक्टूबर से Koffee With Karan का आठवां सीज़न शुरू हो रहा है. बीते दिनों इस चैट शो के पहले एपिसोड का टीज़र रिलीज़ किया गया. इसमें पता चला कि ओपनिंग एपिसोड के गेस्ट Ranveer Singh और Deepika Padukone होंगे. Karan Johar के इस शो के शुरू होने से पहले मीडिया में ये चर्चा शुरू हो जाती है कि इस सीज़न में कौन-कौन सेलेब्रिटीज़ दिखाई देंगे. आठवें सीज़न की संभावित गेस्ट लिस्ट में Kartik Aaryan का नाम भी सामने आया था. 'दोस्ताना 2' के बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई थी. उसके बाद कुछ इवेंट्स में ये दोनों साथ दिखाई दिए. ऐसे में ये खबर चल पड़ी कि KWK के नए सीज़न में कार्तिक आर्यन भी दिखाई देंगे. मगर अब पता चला है कि कार्तिक अभी करण के शो पर जाने को तैयार नहीं हैं.
'दोस्ताना 2' के बाद सुलह होने के बावजूद करण के शो 'कॉफी विद करण 8' पर नहीं जाएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन का मानना है कि अभी वो करण जौहर की ग्रिलिंग के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि दोनों लोग जल्द ही एक फिल्म पर काम करने वाले हैं.
.webp?width=360)
2019 में करण जौहर के प्रोडक्शन में 'दोस्ताना 2' बन रही थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लीड रोल्स कर रहे थे. शूटिंग के बीच में कार्तिक को उस फिल्म से निकाल दिया गया. इसके पीछे की वजह कार्तिक का अनप्रोफेशनल रवैया बताया गया. मगर न कार्तिक ने इस बारे में कुछ कहा, न करण जौहर ने. पिक्चर बंद हो गई. संबंध बिगड़ गए. उसके बाद ये लोग कुछ इवेंट्स में मिले-जुले. फोटो-वोटो खिंचाई. बीते दिनों कार्तिक और करण, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में भी साथ देखे गए.
लोगों को इनके आपसी संबंध फिर से दुरुस्त हो गए हैं. इसलिए कार्तिक करण के शो पर गेस्ट के तौर पर आएंगे. मगर ज़ूम की रिपोर्ट में बताया गया कि कार्तिक अभी शो पर जाकर करण जौहर की ग्रिलिंग का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं. वो 'दोस्ताना 2' वाली कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करने में सहज नहीं हैं. इसलिए 'कॉफी विद करण 8' में नहीं दिखेंगे. मगर कार्तिक और करण जल्दी ही किसी प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जानी है.
कार्तिक आर्यन आखिरी बार 'सत्य प्रेम की कथा' में दिखाई दिए थे. जो कि टिकट खिड़की पर सफल मानी गई. इन दिनों वो कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही 'चंदू चैंपियन' में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो 'आशिकी 3', 'कैप्टन इंडिया', 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: दोस्ताना 2' से निकाले जाने पर बोले कार्तिक आर्यन, 'यही मेरा संस्कार है'