Kartik Aaryan इन दिनों अपनी फिल्म Freddy की वजह से खबरों में बने हुए हैं. फिल्म में उनके काम की तारीफ हो रही है. इसके अलावा Hera Pheri 3 को लेकर भी उनके बारे में बातें हो रही हैं. उनसे हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि वो इन दिनों फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं. इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि वो नंबर वन एक्टर बनना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि उनके अलावा कोई और एक्टर्स फिल्ममेकर्स को नज़र ही न आए.
कार्तिक आर्यन ने कहा- 'फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गया हूं, मेरे अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा'
''मेरा लक्ष्य ये है कि फिल्ममेकर्स को यकीन दिलवा पाऊं कि ये किरदार मुझसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता.''
.webp?width=360)
कार्तिक आर्यन के करियर को 'भूल भुलैया 2' की सफलता ने बड़ा पुश दिया है. इस फिल्म ने कमाई की. फिर आई 'फ्रेडी'. इसमें कार्तिक की परफॉरमेंस पसंद की गई. मतलब अब वो आर्ट और कॉमर्स दोनों विषयों में पास हो चुके हैं. लोग उनके साथ काम करना चाहते हैं. इस बारे में न्यूज़ 18 से बात करते हुए कार्तिक ने कहा-
''मैं फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गया हूं. और मैं इसे कंटिन्यू करना चाहता हूं. हो सकता है ये कहते हुए मैं थोड़ा ऐरोगेंट या ओवर-कॉन्फिडेंट लग रहा हूं. मगर यही चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा प्रोत्साहित करती है. मैंने हमेशा कहा है कि मैं नंबर वन एक्टर बनना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य ये है कि फिल्ममेकर्स को यकीन दिलवा पाऊं कि ये किरदार मुझसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता. मैं चाहता हूं कि मेरे अलावा कोई और एक्टर उनको न दिखे. मुझे लगता है कि धीरे-धीरे मैं वहां पहुंच रहा हूं. और अगले साल तक उनके पास मेरे अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा.''
बीते दिनों कार्तिक की आगामी फिल्म 'शहज़ादा' का टीज़र रिलीज़ किया गया. 'शहज़ादा', अल्लू अर्जुन स्टारर 'अला वैकुंठपुरमुलो' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ऐसे में कार्तिक से पूछा गया कि क्या वो अन्य भाषा की फिल्में भी करना चाहते हैं, या सिर्फ हिंदी में कंटिन्यू करना चाहते हैं. इस पर कार्तिक कहते हैं-
''किसी किसी भी भाषा की फिल्म करने को तैयार हूं. मगर ये पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा. मुझे किसी तेलुगु या तमिल फिल्म में काम करके बहुत अच्छा लगेगा.''
कार्तिक आर्यन के हाथ इन दिनों फिल्मों से भरे हुए हैं. उनकी 'शहज़ादा' आनी है. इसके अलावा वो 'सत्य प्रेम की कथा', 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो कबीर खान के साथ एक अनाम फिल्म करने जा रहे हैं. फिर 'हेरा फेरी 3' भी है.
वीडियो देखें: अक्षय कुमार के 'हेरा-फेरी 3' छोड़ने पर सुनील शेट्टी बोले- 'मैं शॉक्ड हूं'