मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का मोशन पोस्टर आया, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'शैतान', यश की 'टॉक्सिक' से बाहर हुईं करीना कपूर. नीचे पढ़िए सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें:
इसलिए यश की 'टॉक्सिक' से बाहर हो गईं करीना कपूर
मेकर्स ने अब इस रोल के लिए दूसरे एक्टर्स से बात करनी शुरू कर दी है. वो किसी ऐसी एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं जिसकी पैन-इंडिया प्रेज़ेंस हो.

# मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का मोशन पोस्टर आया
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' का मोशन पोस्टर आ गया है. इंस्टाग्राम पर ये पोस्टर शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, "भले सीतामंडी के लिए हम भैया जी है, पर हमारे छोटे भाई के लिए हम भाई समान हैं." 'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म को 'एक बंदा काफी है' फम अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है.
# " 'जब वी मेट' में शाहिद-करीना को कास्ट ना करने को कहा"
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली ने बताया, "मुझे याद है जब 'जब वी मेट' के लिए शाहिद कपूर और करीना कपूर आए, तो लोगों ने कहा कि मुझे इस फिल्म के लिए उनसे बेहतर कास्ट मिल सकती है. क्योंकि उस समय शाहिद और करीना बहुत अच्छा नहीं कर रहे थे. लेकिन फिल्म ने कमाल किया. लोगों को फिल्म पसंद आई."
# तमिल फिल्म के रीमेक में जुनैद खान और खुशी कपूर
2022 में एक तमिल फिल्म आई थी 'लव टुडे'. फिल्म बड़ी हिट रही. अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट में बताया है कि 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में जुनैद खान और ख़ुशी कपूर लीड रोल में होंगे. फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करने वाले हैं.
# नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'शैतान'
अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान' 4 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. ये गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी.
# यश की 'टॉक्सिक' से बाहर हुईं करीना कपूर
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से करीना कपूर को बाहर हो गई हैं. ऐसा यश और करीना के डेट्स इशू की वजह से हुआ है. मेकर्स ने अब इस रोल के लिए दूसरे एक्टर्स से बात करनी शुरू कर दी है. वो किसी ऐसी एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं जिसकी पैन-इंडिया प्रेज़ेंस हो. 'टॉक्सिक' में कियारा आडवाणी भी काम कर रही हैं.
# नागार्जुन की फिल्म 'कुबेरा' का फर्स्ट लुक आया
नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म 'कुबेरा' का फर्स्ट लुक वीडियो आ गया है. फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है. ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी जिसे फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा. 'कुबेरा' में धनुष, रश्मिका मंदन्ना और जिमी सर्भ जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
# अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के गाने ने रिकॉर्ड बना डाला
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना रिलीज़ हो गया है. इस गाने का सिर्फ लिरिकल वर्ज़न रिलीज हुआ है. बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पुष्पा-पुष्पा' पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लिरिकल वीडियो बन गया है. इस गाने को 15 से ज्यादा देशों में 40 मिलियन से ज्यादा रियल टाइम व्यूज मिले.