Kantara Chapter 1 और Hollywood film The Expendalbles 2 में क्या कनेक्शन है? Rajinikanth और Kamal Haasan की फिल्म क्यों अटक गई है? Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar और Don 3 पर क्या नया अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
'कांतारा' के एक्शन सीक्वेंस देख हॉलीवुड की सबसे खूंखार एक्शन डायरेक्टर की बोलती बंद हो गई
'दी एक्सपेंडेबल्स' और 'हरक्यूलिस' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर ने तैयार किए 'कांतारा 2' के फाइट सीन. उनका मानना है कि इस फिल्म को दुनिया देखेगी.


# "कांतारा 2 ऐसी बनी है कि दुनिया देखेगी"
'कांतारा 2' के फाइट सीन 'दी एक्सपेंडेबल्स', 'ट्रॉय' और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'ज़ीरो डार्क थर्टी' के एक्शन डायरेक्टर ने डिज़ाइन किए हैं. उनका नाम है टोडॉर लाज़ारोव. सिनेमा एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने 'कांतारा 2' के एक्शन सीन्स के बारे में बात की. कहा,
"मैंने 'कांतारा' देखी थी. वो दैव और वो भूत कोला के विजुअल्स देखकर मैं निशब्द हो गया. 'कांतारा 2' के लिए फोन आया तो मैंने एक पल भी नहीं गंवाया. ऋषभ ने मुझसे कहा कि उन्हें फिल्म में इंटेंस एक्शन चाहिए. इसलिए मैं दुनिया के 10 बेस्ट स्टंट फाइटर को साथ लाया. 100 भारतीय स्टंट परफॉर्मर के भी ऑडिशन हुए. 28 दिन तक हमने इसका क्लाइमैक्स शूट किया. ये एक्शन सिर्फ पब्लिक को चौंकाने का गिमिक नहीं है. बल्कि सीन ऐसे डिज़ाइन किए गए हैं कि दर्शक खुद महसूस करेंगे कि अब तो सॉलिड फाइट होनी ही चाहिए. ये फिल्म ऐसी बनी है कि इसे दुनिया देखेगी. ये वर्ल्ड ऑडियंस के लिए है. ये वो फिल्म है जो इंडियन सिनेमा के प्रति दुनिया का नज़रिया बदल देगी."
'कांतारा चैप्टर वन' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# रजनी-कमल की फिल्म को नहीं मिल रहा डायरेक्टर
रजनीकांत और कमल हासन साथ में फिल्म कर रहे हैं, ये तय है. स्क्रिप्ट भी तैयार है, मगर मेकर्स को डायरेक्टर नहीं मिल रहा है. कुछ दिन पहले लोकेश कनगराज ने कहा था कि 'कुली' के बाद वो रजनी और कमल की ये फिल्म बनाएंगे. मगर फिलहाल वो 'कैथी 2' पर काम कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को होल्ड पर नहीं रखना चाहता. इसलिए वो डायरेक्टर तलाश रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स कार्तिक सुब्बाराज के नाम पर विचार कर रहे हैं. रजनीकांत की 'पेट्टा' को सुब्बाराज ने ही डायरेक्ट किया था. हालांकि अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
# सनी देओल की 'इक्का' में अक्षय खन्ना की एंट्री
पिछले दिनों ख़बर आई थी कि सनी देओल नेटफ्लिक्स की एक्शन थ्रिलर 'इक्का' में काम करने जा रहे हैं. मेकर्स को एक और बड़े एक्टर की तलाश थी, जो अब खत्म हो गई है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना पैरेलल लीड होंगे. इसे 'वी आर फैमिली' और 'महाराज' वाले सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी.
# पूरी हुई 'धुरंधर' की शूटिंग,अब 'डॉन 3' की बारी
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और अब उन्होंने 'डॉन 3' की तैयारी शुरू कर दी है. पिंकविला की खबर के मुताबिक 'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी. आने वाले कुछ दिनों में रणवीर और फरहान स्क्रिप्ट रीडिंग सेशंस करेंगे. फिल्म के एक्शन पर भी काम शुरू होगा. कृति सेनन इसमें फीमेल लीड हैं.
# 'कांतारा' फैन्स रिलीज़ से पहले देख सकेंगे फिल्म
'कांतारा' फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है. 2 अक्टूबर को इसके थिएट्रिकल रिलीज़ से एक दिन पहले मेकर्स इसका पेड प्रीमियर करेंगे. यानी दर्शक टिकट से थोड़े ज्यादा पैसे देकर ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही देख सकते हैं. सिनेमा एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक होमबाले फिल्म्स देश के 2500 थिएटर्स में इसका पेड प्रीमियर करेंगे. प्रोडक्शन हाउस ने ये फैसला फिल्म के लिए स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ माउथ बनाने के लिए लिया है. इससे पहले 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पद्मावत', '3 इडियट्स' और 'स्त्री 2' सहित कई फिल्मों का पेड प्रीव्यू हुआ है, और लगभग हर बार इससे फिल्म को फायदा ही हुआ है.
# 'होमबाउंड' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 26 को
नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' का ट्रेलर आया है. ये दो दोस्तों के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है. कान फिल्म फेस्टिवल और TIFF में इसे काफी सराहा गया. ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा इसमें लीड रोल में हैं. ये 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'कांतारा 2' का खुलासा: 50 करोड़ में बना जबरदस्त एक्शन सीन, 500 फाइटर्स और 3 हज़ार आर्टिस्ट्स शामिल