The Lallantop

ससुराल में बहू की गोबर के उपलों से जलाकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस को पीटा, वर्दी फाड़ दी

Rajasthan Attack On Police Team: SP ओम प्रकाश मीणा ने कहा कि हत्या, सबूत मिटाने और सरकारी अधिकारियों पर हमले के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद, सरला के ससुराल वाले और कई ग्रामीण भाग गए. पुलिस ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
अंतिम संस्कार की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम पर हमला. (फोटो- सोशल मीडिया)

राजस्थान के डीग जिले में एक 42 साल की महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर जलाकर हत्या कर दी. फिर उसके अधजले शव को अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन तभी ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों का गुस्सा पुलिसवालों पर फूट पड़ा. उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों का एक बड़ा ग्रुप पुलिसवालों की वर्दी फाड़ रहा है. उन्हें लातें मारकर गिरा रहा है. इस दौरान पुलिस वाले बचते-संभलते भागने की कोशिश करते दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खोह थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया,

जब हमने दाह संस्कार रोकने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने हमारा रास्ता रोक लिया. उन्होंने हमारी वर्दियां फाड़ दीं और हमारी टीम का पीछा किया.

Advertisement

पुलिसकर्मी किसी तरह भागने में कामयाब रहे और उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया. बाद में सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त बल श्मशान घाट पहुंचा. उन्होंने चिता से शव को बरामद किया और डीग जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया. एक मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. फिर शव को मृतक महिला के मायके वालों को सौंप दिया गया.

मामला क्या है?

घटना खोह थाना इलाके के ककड़ा गांव की है. मृतक महिला सरला के भाई विक्रांत ने घटना को लेकर FIR दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, उन्हें (सरला को) निःसंतान होने के कारण सालों से प्रताड़ित किया जा रहा था. मंगलवार, 16 सितंबर को कथित तौर पर सरला को गोबर के उपलों में जलाकर मार दिया गया.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरला के अधजले शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद वो पहुंचे और ये घटना हुई. एडिशनल SP एके शर्मा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एके शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

Advertisement

शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपी सबूत मिटाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने पुलिस दल पर हमला किया. मामले की जांच जारी है.

वहीं, SP ओम प्रकाश मीणा ने कहा कि हत्या, सबूत मिटाने और सरकारी अधिकारियों पर हमले के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद, सरला के ससुराल वाले और कई ग्रामीण भाग गए. पुलिस ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

मृतक महिला सरला के भाई विक्रांत ने जो FIR दर्ज कराई है, उसमें सरला के पति अशोक, ससुर सुखबीर सिंह, सास राजवती, देवर त्रिलोक और राजू और ननद पूजा और पूनम के नाम आरोपियों के रूप में दर्ज है.

मृतक महिला के पिता नदबई थाना इलाके के रौनीजा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी खोह थाना इलाके के ककड़ा गांव के दो सगे भाइयों के साथ साल, 2005 में हुई थी. उनकी बड़ी बेटी सरला का कोई बच्चा नहीं हो रहा था. ऐसे में उसका पति अशोक उसे रोज पीटता था.

वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए

Advertisement