Shah Rukh Khan और Kajol बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है. दोनों ने अब तक कुल 7 फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, Baazigar और My Name Is Khan जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी लास्ट रिलीज़ Dilwale (2015) बाकी फिल्मों जितनी पॉपुलर तो नहीं हुई मगर इसके Gerua गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस गाने को Farah Khan ने कोरियोग्राफ किया था. उनके मुताबिक, इस गाने को शूट करने में कुल 7 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
शाहरुख-काजोल के इस गाने के बजट में तो एक फिल्म बन जाए
फिल्म की कोरियोग्राफर रहीं Farah Khan ने अपने व्लॉग में ये खुलासा किया. SRK - Kajol स्टारर ये गाना देख लोगों को यही लगता रहा कि इसे किसी स्टूडियो में शूट किया गया है.


फराह इन दिनों अपने व्लॉग्स के कारण काफी वायरल रहती हैं. इसी सिलसिले में वो 'शार्क टैंक' फेम अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर के घर गईं. बातचीत के दौरान फराह को पता चला कि उन दोनों को घूमना काफी पसंद है. ये पूछे जाने पर कि उनका लास्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन क्या था, माधुरी ने कहा,
"हम हाल ही में आइसलैंड गए थे, जहां आपने 'गेरुआ' गाने को शूट किया था. जब हमने गूगल किया कि कौन-कौनसी बॉलीवुड फिल्मों को आइसलैंड में शूट किया गया है, तो केवल इसी गाने का नाम सामने आया."
इस पर फराह ने तपाक से कहा,
"ऐसा इसलिए क्योंकि 'गेरुआ' एकमात्र ऐसा बॉलीवुड सॉन्ग है जिसे आइसलैंड में शूट किया गया है. फिल्म की लोकेशन बहुत ज्यादा महंगी है. हमने उसे केवल दो लोगों (शाहरुख-काजोल) के साथ शूट किया, फिर भी इसका बजट 7 करोड़ छू गया था."
'गेरुआ' को पॉपुलर बनाने के पीछे अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा की आवाज़ तो थी ही मगर इससे भी ज्यादा चर्चा इसके लोकेशन ने बटोरी. गाने में शाहरुख और काजोल एक ऐसे समुद्र तट पर नजर आ रहे थे, जहां काली ज़मीन थी. बॉलीवुड फिल्मों में इस तरह की लोकेशन पहले कभी नहीं देखी गई थी. इसलिए लंबे समय तक लोगों को यही लगता रहा कि शायद इसे स्टूडियो में शूट किया गया है. हालांकि बाद में सच्चाई सामने आ गई. मालूम चला कि मेकर्स ने 'गेरुआ' को आइसलैंड के दक्षिणी तट पर शूट किया था.
ये जगहें देखने में तो काफी खूबसूरत थीं मगर तेज़ ठंड की वजह से वहां शूट करना काफी मुश्किल था. फिर भी, तमाम दिक्कतों के बावजूद इसे फिल्माया गया और आज ये देश के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. जहां तक 'दिलवाले' फिल्म की बात है, इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख-काजोल के अलावा इसमें वरुण धवन, कृति सैनन, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. रिलीज़ के वक्त इसका क्लैश संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' से हुआ था.
वीडियो: 'हमारी फिल्मों में ज्यादा मेहनत...', द बंगाल फाइल्स फिल्म की प्रोड्यूसर ने शाहरुख को 'अनफिट' क्यों कहा?