The Lallantop

अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन की वजह से OMG में भगवान बनने से कर दिया था इन्कार!

फिल्म बनने के दौरान अक्षय कुमार, परेश रावल और डायरेक्टर उमेश शुक्ला को धमकियां भी मिली थीं.

Advertisement
post-main-image
अक्षय और उमेश इस वक्त OMG 3 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

Akshay Kumar स्टारर OMG (Oh My God) काफी पसंद की गई थी. उन्होंने इसमें भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. इस रोल में अक्षय के काम की तारीफ हुई थी. मगर फिल्म के डायरेक्टर Umesh Shukla के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म में काम नहीं चाहते थे. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद Amitabh Bachchan हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमिताभ साल 2008 में आई 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में भगवान बने थे. इनमें उनके साथ सलमान खान भी नज़र आए थे. फिल्म चली नहीं. ऊपर से इसमें अमिताभ के किरदार की काफी आलोचना हुई. इसी बात ने OMG को लेकर अक्षय के मन में शंका पैदा कर दी थी. फीवर FM से हुई बातचीत में उमेश बताते हैं,

"अक्षय को उस रोल के लिए लेना और राज़ी करना थोड़ा मुश्किल था. शुरुआत में उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में भगवान का किरदार निभाया था. वो फिल्म नहीं चली. इसलिए अक्षय को लगा कि अगर अमिताभ उस रोल में नहीं जमे, तो वो खुद भगवान के रोल में कैसे अच्छे लगेंगे! तब मैंने अक्षय से कहा कि हमारी फिल्म में भगवान को बहुत अलग तरह से दिखाया गया है. वो लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं और बाइक चलाते हैं. इसलिए ये आम फिल्मों से बिलकुल अलग कॉन्सेप्ट है."

Advertisement

अक्षय को भगवान का ये अनोखा पिक्चराइजेशन काफी पसंद आया. साथ ही किरदार को मॉडर्न बनाने के लिए जिन बारीकियों का ध्यान रखा गया था, उससे भी वो प्रभावित हुए. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उमेश कहते हैं,

"उन्हें (अक्षय) उस किरदार की कई यूनिक बातें पसंद आईं. जैसे कि सुदर्शन चक्र की जगह चाभी का गुच्छा घुमाना. फिर उन्होंने वो नाटक देखा, जिस पर ये फिल्म आधारित है. जब उन्होंने देखा कि दर्शक उस नाटक को कितना पसंद कर रहे हैं, तो उन्हें समझ आया कि इस कहानी में कितनी गहराई है. और लोग इसे कैसे अपना रहे हैं. ऐसी कहानियों को लेकर मन में हमेशा थोड़ा डर तो रहता है कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. फिल्म बनाते समय कुछ मुश्किलें भी आईं. मुझे, अक्षय और परेश रावल को धमकियां भी मिलीं, लेकिन जैसे-तैसे सब संभल गया. जब लोगों ने फिल्म देखी, तो उन्हें समझ आया कि ये बहुत बैलेंस्ड तरीके से बनाई गई है. ये एक जोखिम भरी कहानी थी. लेकिन हमारे लिए काम कर गई."

OMG को उमेश शुक्ला ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. अक्षय और परेश के अलावा इसमें मिथुन चक्रवर्ती, ओम पुरी, महेश मांजरेकर, गोविंद नामदेव, लुबना सलीम और मुरली शर्मा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसकी कहानी एक गुजराती नाटक 'कांजी विरुद्ध कांजी' पर आधारित है. हालांकि वो नाटक खुद ऑस्ट्रेलियन फिल्म The Man Who Sued God से प्रेरित है. अक्षय और उमेश इस वक्त OMG 3 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. लंबे समय से दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. मगर फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है.

Advertisement

वीडियो: OMG 2 के डायरेक्टर बोले, जो फिल्म CBFC लोगों तक नहीं पहुंचने देना चाहता था OTT पर वही रिलीज़ करेंगे

Advertisement