तमाम ड्रामे के बाद आखिरकार पाकिस्तानी टीम एशिया कप (Asia Cup) में यूएई के खिलाफ मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच से दो घंटे पहले ये ही अपने खिलाड़ियों को मैदान जाने से रोक दिया था. मैच बायकॉट करने की धमकी दी गई. हालांकि फिर ऐसा क्या हुआ कि टीम महज एक घंटे के अंदर मैच खेलने के लिए पहुंच गई. वो भी तब जब ICC ने एंडी पायक्रॉफ्ट को बतौर रैफरी हटाने से इनकार कर दिया. इसकी वजह है माफी नाम का लॉलीपॉप.
ICC ने नहीं मानी अपील, फिर भी पाकिस्तान क्यों हुआ मैच खेलने को तैयार?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम नियमित समय पर होटल के लिये रवाना नहीं हुई थी. वो इस बात से नाराज थे कि उनकी आपत्ति के बावजूद पायक्रॉफ्ट ही इस मैच में मैच रैफरी हैं.
.webp?width=360)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने उनके कप्तान सलमान अली आगा और मैनेजर से माफी मांगी है. इसी कारण टीम ये मैच खेलने के तैयार हुई. उन्होंने कहा,
आईसीसी के विवादास्पद मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है. एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से रोका था.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पायक्रॉफ्ट की हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. एंडी पायक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी.
पाकिस्तान बोर्ड ने यह भी दावा किया कि आईसीसी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ उसकी शिकायत की जांच करेगा. बयान में लिखा,
आईसीसी ने 14 सितंबर को मैच के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की जांच करने की तत्परता व्यक्त की है.
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईसीसी जांच के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. उनका कहना है कि वो केवल तभी जांच करेंगे जब पाकिस्तान इस पर्याप्त सबूत दे कि एंडी पायक्रॉफ्ट की गलती थी. अगर ऐसा नहीं होता है तो कोई जांच नहीं होगी.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम नियमित समय पर होटल के लिये रवाना नहीं हुई थी. वो इस बात से नाराज थे कि उनकी आपत्ति के बावजूद पायक्रॉफ्ट ही इस मैच में मैच रैफरी हैं .आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कांफ्रेंस कॉल पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को इसकी जानकारी दी थी. हालांकि एक घंटे की बातचीत के बाद नकवी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी टीम मैच के लिए होटल से निकल चुकी है.
वीडियो: नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए एक ही थ्रो में World Championship किया क्वालिफाई