Kangana Ranaut हमेशा से ही अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं. रिसेंटली उनकी फिल्म Emergency को लेकर हो-हल्ला कटा है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के पहले से ही ये फिल्म लटकी हुई है. सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ-कुछ बदलाव और चेंजेस के साथ बहुत सारे कट्स भी बताए. कंगना कई बार इस फिल्म पर बात कर चुकी हैं. अब उन्होंने कहा कि 'इमरजेंसी' को डायरेक्ट करके उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. अब वो भविष्य में कभी भी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाएंगी.
''अब कभी पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी, 'इमरजेंसी' बनाकर गलती कर दी'' - कंगना रनौत
Kangana Ranaut ने कहा, Emergency बनाने के बाद समझ आया लोग पॉलिटिकल फिल्में क्यों नहीं बनाते.

'इमरजेंसी' कंगना की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है. इससे पहले उन्होंने Manikarnika: The Queen डायरेक्ट की थी. इसे लेकर कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज़ हुईं. पहले ये पिछले साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी. मगर फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब तक कई बार फिल्म की रिलीज़ डेट को बदला जा चुका है. इसी सब पर बात करते हुए कंगना ने न्यूज़ 18 से कहा कि इन सभी चीज़ों से उन्होंने सीख ले ली है. कंगना ने कहा,
''मैं अब कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी. मुझे इसके लिए कोई भी मोटिवेशन नहीं मिला. इस तरह की फिल्में बनाना कितना मुश्किल है. अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों बहुत से लोग इस तरह की पॉलिटिकल फिल्में नहीं बनाते. खासकर रियल लाइफ कैरेक्टर्स पर. अब मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने The Accidental Prime Minister में बहुत अच्छा काम किया है. ये उनकी कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक रही है. मगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं ऐसी फिल्म दोबारा कभी नहीं बनाऊंगी.''
'इमरजेंसी' को बनाने से लेकर उसे बड़े पर्दे पर लाने तक के स्ट्रगल पर भी कंगना ने बात की. उन्होंने कहा,
''मैं सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोती. अब जब आप खुद ही प्रोड्यूसर हों तो क्या ही गुस्सा करेंगे. बतौर डायरेक्टर आप प्रोड्यूसर से लड़ सकते हैं. मगर जब आप प्रोड्यूसर डायरेक्टर दोनों ही हों तो किससे लड़ेंगे. मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे पैसों की बहुत ज़रूरत थी और मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं. पर मैं कहां जाकर रोती, किसको क्या बोलती?''
उन्होंने कहा,
''हम पेनडैमिक के समय शूट कर रहे थे. हमारे साथ इंटरनेशनल क्रू भी था. वो अपने आप में बहुत स्ट्रिक्ट होते हैं. वो अपनी पेमेंट हर हफ्ते चाहते हैं. तो कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से वो मेरी फिल्म कर रहे थे तो मुझे उन्हें हर हफ्ते पैसे देने होते थे. यहां तक की तब भी जब हम शूट नहीं करते थे. उसके बाद फिर असम में बाढ़ आ गई. मेरे पास और भी बहुत सारी दूसरी समस्याएं भी थीं जिनसे निपटना था. फिर मैं इस फिल्म को बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी. मुझे बेसहारा फील होता था. मैं खींच जाती थी. मगर मैं किसे दिखाती. कोई नहीं था.''
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म है. मूवी में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. ज़ी स्टूडियो और Manikarnika Films प्रोडक्शन हाउस की ये पिक्चर फाइनली 17 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. अब देखना होगा पिक्चर को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वीडियो: PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, इसी बीच कंगना रनौत का इंटरव्यू वायरल