Kangana Ranaut चुनाव लड़ने जा रही हैं. वो 2024 Lok Sabha Elections में BJP की प्रत्याशी हैं. कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहां 1 जून को वोटिंग होनी है. इसलिए वो लगातार प्रचार में लगी हुई हैं. रैलियां और सभाओं को संबोधित कर रही हैं. इसी बीच कंगना की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में कंगना, गैंगस्टर अबु सलेम के साथ पार्टी करती नज़र आ रही हैं. मगर अब कंगना ने खुद इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया है.
कंगना रनौत की गैंगस्टर अबु सलेम के साथ पार्टी करने वाली तस्वीर का सच
Kangana Ranaut की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में कंगना के साथ गैंगस्टर Abu Salem है. कंगना ने सच्चाई बताते हुए इसका ठीकरा भी कांग्रेस पर फोड़ा है.
.webp?width=360)
सोशल मीडिया पर गुरवक्ष सिंह ठाकुर नाम के एक यूज़र ने कंगना की एक व्यक्ति के साथ फोटो पोस्ट की. जैसा कि वायरल तस्वीर से साफ हो रहा है, गुरवक्ष हिमाचल प्रदेश के करसोग इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने कंगना की इस फोटो के कैप्शन में लिखा,
"भक्तों की देशभक्त अबु सलेम के साथ देशभक्ति दिखाती हुईं."
ये तस्वीर इंटरनेट पर आते ही आग की तरह फैल गई. लोग कंगना को टैग करके जवाब मांगने लगे. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरवक्ष सिंह ठाकुर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
“कांग्रेस के डेस्परेट अधिकारी मेरी फोटो फैला रहे हैं. जिसके कैप्शन में लिख रहे हैं कि मैं गैंगस्टर अबु सलेम के साथ पार्टी कर रही हूं. ये जर्नलिस्ट मिस्टर मार्क मैनुएल के लिए बेहद अपमानजनक है. जो कि टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व एंटरटेनमेंट एडिटर हैं. वो अबु सलेम नहीं है. ये तस्वीर एक फिल्म प्रमोशन इवेंट की पार्टी की है.”

कंगना रनौत पिछले कुछ समय से अपने एक बयान को लेकर भी खबरों में हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं, तो वो फिल्में छोड़कर फुल टाइम पॉलिटिक्स में आ जाएंगी. हालांकि इसकी उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी थीं.
बता दें, कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज़ एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है. इसकी जानकारी कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने दी थी. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा था,
“ऐसे अचानक सबकुछ नहीं होगा. हर चीज़ के लिए एक रास्ता है. अगर मुझे मंडी की जनता ज़िम्मेदारी देती है. क्रेंद्र में कुछ ज़िम्मेदारी देती है, तो मैं राजनीति ही करूंगी. अभी मेरे पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. कुछ रिलीज़ होने के लिए बाकी हैं. इन्हें भी पूरा करना है.”
इससे एक हफ्ते पहले उन्होंने आज तक के साथ भी इंटरव्यू में कमोबेश यही बात कही थी. जहां तक बात है फिल्मों की, तो कंगना आने वाले दिनों ‘इमरजेंसी’ नाम की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. मगर इस फिल्म की रिलीज़ डेट पिछले साल से टलती आ रही है. ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर इसे फिर से पोस्टपोन कर दिया गया. फिल्म को आगे खिसकाने का कारण कंगना की पॉलिटिक्स में व्यस्तता बताई गई. अब ये फिल्म कब तक आएगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है. ‘इमरजेंसी’ में कंगना के साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण और सतीष कौशिक जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है.
'इमरजेंसी' के अलावा कंगना एक अनाम थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रही हैं. जो कि हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज़ होगी. कंगना पिछली बार फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में नज़र आईं थी. ये दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिटीं.
वीडियो: बीफ खाने के आरोपों पर अब कंगना ने क्या सफाई दी है?