Kacha Badam हिट होने के बाद सिंगर Bhuban Badyakar का नया पक्का घर बना. मगर अब इसी गाने के चक्कर में उन्हें अपना गांव-घर छोड़कर किराए के मकान में रहना पड़ रहा है. क्योंकि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनसे लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं. नहीं देने पर उनका सामान लेकर भाग जा रहे हैं. इन्हीं वजहों से भुबन बड्याकर किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं.
'कच्चा बादाम' की वजह से मकान बना, अब उसी वजह से भुबन बड्याकर को अपना घर छोड़ना पड़ा
'कच्चा बादाम' हिट होने पर भुबन का पक्का मकान बना था, अब किराए के घर में रह रहे हैं.

भुबन बड्याकर ने 3 लाख रुपए में अपना गाना 'कच्चा बादाम' किसी गोपाल नाम के आदमी को बेच दिया था. अब इस गाने का कॉपीराइट गोपाल के पास हो गया है. इसके चलते भुबन अपना ही गाना नहीं गा पाते. जैसे ही वो सोशल मीडिया पर गाना अपलोड करते हैं, उन्हें कॉपीराइट क्लेम आ जाता है. इसकी वजह से वो अब ये गाना नहीं गा पा रहे हैं. उन्हें शोज़ में परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. अभी ये एक मुसीबत चल ही रही थी कि दूसरी भी आन पड़ी. उन्हें पांच महीने पहले बना पक्का मकान छोड़कर किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ा. इस घर का किराया 2700 रुपए प्रति महीना है. और इसकी वजह भी उनका गाना ही है.
आज तक बांग्ला से बात करते हुए भुवन बड्याकर ने बताया कि 'कच्चा बादाम' के हिट होने के बाद उन्हें ढेर सारे पैसे मिले. इसकी जानकारी गांव के लोग-बाग को लग गई. अब कई लोग भुबन से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं. अन्यान्य वजहें बताकर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. जब भुबन पैसे देने से इन्कार कर रहे हैं, तो उन्हें धमकियां मिल रही हैं. ये वसूली का खेल इतना बढ़ गया कि भुबन को अपना घर छोड़कर परिवार समेत भागना पड़ा. इसी वजह से वो किराए के घर में रह रहे हैं. भुबन ने इस बारे में बात करते हुए आज तक से कहा-
''मुझे अपना गांव छोड़े कई महीने हो गए. मैं दुबराजपुर में एक घर किराए पर लेकर रह रहा हूं. हर महीने बहुत सारे पैसे किराए में चले जाते हैं. जबकि कमाई कहीं से हो नहीं पा रही. मुझे नहीं पता कि ऐसे कितने दिनों तक काम चल पाएगा. मैंने गांव में नया घर बनवाया. मगर मैं उस घर में रह नहीं पा रहा हूं. 'कच्चा बादाम' गाने ने मुझे पॉपुलर बनाया. मगर अब उसी गाने की वजह से मैं अपने घर से दूर हूं.''
भुबन के घरवालों ने बताया कि दो बार तो ऐसा हो गया था कि एक आदमी ने पैसे मांगे. जब भुबन ने इन्कार किए, तो वो उनका मोबाइल फोन लेकर भाग गया. हालांकि बाद में उसने फोन वापस कर दिया. मगर वो खौफ नहीं जा रहा कि फिर से इस तरह की चीज़ें हो सकती हैं. भुबन का काम बंद है, इसलिए आमदनी नहीं हो रही है. पूरा परिवार बेटे की कमाई से चल रहा है. उसकी भी कमाई ज़्यादा है नहीं, इसलिए परिवार चिंतित है कि ऐसे कैसे गुज़ारा हो पाएगा.
वीडियो: कच्चा बादाम वाले भुबन बड्याकर को वायरल गाने के बदले में लाखों की रकम मिली है