जब से Hritik Roshan और Jr. NTR की War 2 अनाउंस हुई है तभी से इसका तगड़ा बज़ बन चुका है. स्पाय यूनिवर्स की इसी फिल्म से जूनियर NTR अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इसलिए उनके रोल और स्क्रीनटाइम को लेकर अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं. पिछले दिनों बताया गया था कि जूनियर NTR का रोल फिल्म में काफी छोटा होगा. वो पूरी पिक्चर में सिर्फ 30-40 मिनट के लिए ही नज़र आएंगे. अब इन सभी बातों को प्रोड्यूसर नाग वामसी ने गलत बताया है.
'वॉर 2' में जूनियर NTR का रोल सिर्फ 30 मिनट का होगा?
'वॉर 2' की अनाउंसमेंट के बाद कहा जाने लगा कि फिल्म में जूनियर NTR थोड़ी देर के लिए नज़र आएंगे. अब प्रोड्यूसर ने इसके पीछे की सच्चाई बताई है.

Gulte Pro को दिए इंटरव्यू में नाग ने इन सारी रिपोर्ट्स पर बात की. साथ ही जूनियर NTR के स्क्रीन टाइम को लेकर भी चीज़ें साफ कर दीं. उन्होंने कहा,
''जूनियर NTR का रोल सिर्फ 30-40 मिनट का होने की जो खबरें आ रही हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR दोनों ही पूरी फिल्म में होंगे. फिल्म शुरू होने के 15 मिनट बाद ही जूनियर NTR की एंट्री हो जाएगी और वो पूरी फिल्म में नज़र आएंगे. दोनों ही एक्टर्स का साथ में एक डांस नंबर भी है. ये पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म है.''
नाग वामसी ने 'वॉर 2' के तेलुगु राइट्स खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि इसे वामसी की कंपनी सितारा एंटरटेनमेंट ने 80 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस बड़ी डील के बारे में जब उनसे बात की गई तो वो बोले,
''मैंने ये फिल्म इसलिए खरीदी क्योंकि इसमें बहुत सारे कमर्शियल एलिमेंट्स हैं. मैं दर्शकों के साथ खुद थिएटर में इसका मॉर्निंग शो देखूंगा. फिर मुझे जूनियर NTR के ऊपर पूरा विश्वास है, इसलिए मैंने ये फिल्म खरीदी है.''
ख़ैर 'वॉर 2' थिएटर्स में सोलो रिलीज़ नहीं है. इसी दिन यानी 14 अगस्त को लोकेश कनगराज और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' रिलीज़ हो रही है. देखना होगा जनता का प्यार किस पर उमड़ता है. वैसे 'वॉर 2' को YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है. फिल्म में ऋतिक और जूनियर NTR जैसे सुपरस्टार्स के साथ कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी हैं. खबर लिखे जाने तक बुक माय शो पर इसका इंट्रेस्ट काउंट 1 लाख 70 हजार 900 है.
वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया