The Lallantop

सिविल जज अभ्यर्थी अर्चना तिवारी 5 दिन से लापता, ट्रेन से घर को निकली थीं, बीच रास्ते में गायब हुईं

Archana Tiwari Missing: अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी स्थित अपने घर के लिए निकली थीं. उनका टिकट इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में 3rd AC का था. बीच रास्ते में ही वह लापता हो गईं.

Advertisement
post-main-image
इंदौर जिले से कटनी के लिए निकली वाली अर्चना तिवारी 5 दिनों से लापता हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सिविल जज बनने की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी 5 दिनों से लापता हैं. उनकी गुमशुदगी को 100 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उनके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में अर्चना की आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली है. जीआरपी की तीन टीमें इस बड़े सर्च ऑपरेशन में लगाई गई हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना बीती 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी स्थित अपने घर के लिए निकली थीं. उनका टिकट इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में 3rd AC का था. लेकिन बीच रास्ते में ही वह कथित तौर पर लापता हो गईं.

अगले दिन जब युवती के परिवार वाले स्टेशन पर रिसीव करने पहुंचे तो वह नहीं मिलीं. उनका फोन भी लगातार बंद मिला. परिवार वाले जब सीट नंबर पर गए तो अर्चना वहां नहीं थीं. लेकिन उनका बैग वहीं रखा था, जिसमें राखी, रूमाल और बच्चों के गिफ्ट रखे थे. इसके बाद परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM योगी के मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने RLD को बताया 'पटपांव', जवाब आया- ‘खुद RLD में थे’

अर्चना की बुआ के बेटे अभिषेक ने बताया कि 7 तारीख को 10 बजकर 16 मिनट पर उनकी उनसे बात हुई थी. तब उन्होंने बताया था कि वह भोपाल के पास हैं और रानी कमला पति स्टेशन तक नजर आई थीं. इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला. 

अभिषेक ने आगे बताया कि अर्चना के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वह इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं. इसके अलावा कटनी के कांग्रेस नेता दिव्यांशु ने अर्चना की सूचना देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है.

Advertisement

वीडियो: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, 5 की मौत 50 से अधिक लापता

Advertisement