The Lallantop

'प्लीज रुक जाओ, कितने पैसे चाहिए...', न्यूयॉर्क में महिला से रेप की ये घटना दहला देगी

पुलिस ने आरोपी का वीडियो फुटेज जारी किया है. इसमें वो अपनी पैंट ऊपर खींचते हुए अपार्टमेंट बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए दिखा. उसके गले में तौलिया लटका हुआ था. बाद में बताया गया कि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान मिले.

Advertisement
post-main-image
आरोपी की पहचान 21 साल के केनेथ सिरिबो के रूप में हुई है. (फोटो- X/@NYPDTips)

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक शख्स को 36 साल की एक महिला के साथ रेप और लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने ‘रेप’ के दौरान कथित तौर पर एक हाथ से महिला का मुंह बंद कर दिया और दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया. पुलिस ने घटना से जुड़े कई ब्यौरे दिए हैं और घटना के बाद का एक वीडियो भी जारी किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोपी की पहचान 21 साल के केनेथ सिरिबो के रूप में हुई है. उसे बेघर बताया गया है. घटना रविवार, 28 सितंबर की शाम करीब पांच बजे की है. न्यूयॉर्क के पुटनाम प्लेस के पास ईस्ट गन हिल रोड पर एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग के अंदर आरोपी केनेथ सिरिबो घुसा. आरोप है कि वहां उसने पीड़ित महिला का मुंह बंद करने और गला दबाने के बाद उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद, उसे बार-बार घूंसे मारे.

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़िता चीखती रही और उससे रुकने की विनती करती रही, लेकिन आरोपी नहीं रुका और महिला से बलात्कार कर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त महिला केनेथ से पूछती रही कि वो इस हमले को रोकने के लिए कितने पैसे चाहता है. 

Advertisement

अदालत में दाखिल डॉक्यूमेंट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. इनके मुताबिक महिला ने कहा,

नहीं, नहीं! प्लीज रुक जाओ! मैं तुम्हें रुकने के लिए कितने पैसे दे सकती हूं?

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद आरोपी केनेथ सिरिबो ने महिला का कोच पर्स और बटुआ भी छीन लिया, जिसमें 250 डॉलर (करीब 22 हजार रुपये) नकद, महिला का पहचान पत्र और चाबियां थीं. इसके बाद आरोपी इमारत से भाग गया.

Advertisement

बाद में, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने आरोपी का वीडियो फुटेज जारी किया. इसमें वो अपनी पैंट ऊपर खींचते हुए अपार्टमेंट बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए दिखा. उसके गले में तौलिया लटका हुआ था. बाद में बताया गया कि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान मिले. बॉडी कई गजह से सूज गई थी और उस काटे के निशान थे. पीड़िता को नॉर्थ सेंट्रल ब्रोंक्स अस्पताल ले जाया गया. अब उसकी हालत स्थिर है.

हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि केनेथ सिरिबो ने पीड़िता की इमारत में एंट्री कैसे ली. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वो वहां काफी देर तक रहा. उसे अगले दिन सोमवार, 29 सितंबर को ब्रोंक्स की एक अन्य इमारत से गिरफ़्तार किया गया. ये इमारत पीड़िता के घर से लगभग दो मील दूर है.

आरोपी पर रेप, डकैती, सेंधमारी, बड़ी चोरी और सांस लेने में बाधा डालने जैसे कई गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 29 सितंबर की शाम को अदालत में पेशी के दौरान, जज ने उसकी ज़मानत 30,000 डॉलर तय की.

वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?

Advertisement