The Lallantop

'पंचायत' छोड़ने की खबरों पर क्या बोले सचिव जी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार?

Panchayat 3 की रिलीज़ से पहले से ऐसी खबरें चल रही थीं कि TVF से झगड़े के बाद Jitendra Kumar ये सीरीज़ छोड़ने वाले हैं. जितेंद्र ने अब इन सब मसलों पर बात की है.

Advertisement
post-main-image
जितेंद्र कुमार की 'पंचायत' से पहले भी TVF के कई शोज़ में काम कर चुके हैं.

Panchayat सीज़न 3 एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुका है. सीरीज़ में Jitendra Kumar ने मुख्य भूमिका निभाई है. वो Abhishek Tripathi उर्फ सचिव जी का किरदार में नज़र आते हैं. पिछले दिनों जितेंद्र को लेकर अफवाहें आईं थी कि ‘पंचायत’ सीरीज़ छोड़ रहे हैं. इसका कारण प्रोडक्शन हाउस से उनकी अनबन बताई गई थी. ‘पंचायत 3’ के प्रमोशन के सिलसिले में जितेंद्र ने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने इन मसलों पर बात की है. उन्होंने कहा कि वो इस तरह की खबरें सुनकर परेशान हो जाते हैं. उन्होंने ‘पंचायत’ छोड़ने की खबरों को अफवाह बताया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अपनी सीरीज़ के तीसरे सीज़न के प्रमोशन के दौरान जितेंद्र ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे 'पंचायत' सीरीज़ को छोड़ने पर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 

“बहुत खलबली थी और मैं इसे पूरे सोशल मीडिया पर देख सकता था. पिछले सीज़न में सचिव जी का ट्रांसफर होता है. जिसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई. यहां एक गलतफहमी हुई थी. ईमानदारी से कहूं, तो मैं भी इन सवालों का जवाब दे देकर परेशान हो जाता था. एक समय पर मैं ऐसा हो गया था कि और मत पूछो….बंद करो ये.”

Advertisement

जितेंद्र को पता था कि ये ख़बरें गलत हैं. इस बीच वो नए सीज़न की तैयारी भी कर रहे थे. इसलिए उन पर इसका ज्यादा असर भी नहीं पड़ा. हालांकि ‘पंचायत’ का ट्रेलर आते ही इन अफवाहों पर विराम लग गया. जितेंद्र ने आगे कहा, 

“मेरा TVF से बहुत लंबा रिश्ता रहा है. लोग चिंतिंत थे और उन्हें लग रहा था कि गलत हुआ. मैं समझ गया था कि ये उनका प्यार है. और, हम इन सब ख़बरों को बंद करने के लिए सीरीज़ के पहले ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे.”

 इसी बातचीत में जिंतेंद्र ने अपने फैन बेस के बारे में भी बताया. जिसे उन्होंने 'पंचायत' के ज़रिए कमाया है. उनकी फिल्म ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ और वेब शो दोनों ही 2020 में रिलीज़ हुई थी. उन्होंने कहा, 

Advertisement

" नौजवान लोग मुझे जानते थे. सभी स्केचे के लिए धन्यावाद. मैं ये पहले भी कर चुका हूं. फिल्म के साथ मुझे फैमिली ऑडियंस ने पहचाना. लेकिन उसके बाद जब ‘पंचायत’ रिलीज़ हुआ, तो मेरे प्रति उनकी जिज्ञासा और बढ़ गई. जो कि धीरे-धीरे हर प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रहा है."

‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ 2020 में रिलीज़ हुई थी. इसमें जितेंद्र के साथ आयुष्मान खुराना भी नज़र आए थे. ये फिल्म समलैंगिकता के विषय पर आधारित थी. इस फिल्म को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया था.

अगर 'पंचयात 3' की बात करें, तो इस शो में जितेंद्र कुमार के साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता रजवार और दुर्गेश कुमार अहम किरदारों में नज़र आए. ‘पंचायत 3’ को चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने मिलकर लिखा है. शो को डायरेक्ट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने. पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘पंचायत’ के चौथे सीज़न पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है. लगभग 3-4 एपिसोड लिखे भी जा चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि 'पंचायत' के टोटल 5 सीज़न आएंगे. 

वीडियो: 'पंचायत' शो को दिया गया डरावना ट्विस्ट, नया वाला हॉरर ट्रेलर खूब पसंद कर रहे यूजर्स

Advertisement