The Lallantop

बुरे फंसे थलपति विजय, पहले 'जन नायगन' की रिलीज़ अटकी, अब प्राइम वीडियो केस करेगा!

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने 120 करोड़ में ख़रीदे थे इसके राइट्स. फिर केस क्यों?

Advertisement
post-main-image
'जन नायगन' थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म है.

क्या Amazon Prime Video, Thalapathy Vijay की Jana Nayagan पर केस करने वाला है?Prabhas की Salaar 2 पर क्या अपडेट है? Shahid Kapoor की O Romeo के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से Nana Patekar नाराज़ होकर क्यों चले गए? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'जन नायगन' पर केस करेगा एमेज़ॉन प्राइम वीडियो!

थलपति विजय की 'जन नायगन' बुरी तरह उलझ गई है. मामला मद्रास हाई कोर्ट में अटका हुआ है. अब ख़बर है कि एमेज़ॉन प्राइम वीडियो 'जन नायगन' के खिलाफ़ केस करने जा रहा है. एशिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने 120 करोड़ में इस फिल्म के OTT राइट्स ख़रीदे थे. रिलीज़ में देरी से प्लैटफॉर्म की स्ट्रीमिंग विंडो प्रभावित हो रही है. वहीं, अब तक रिलीज़ के बारे में कोई स्पष्टता भी नहीं मिली है. ऐसे में OTT प्लैटफॉर्म लीगल एक्शन लेने जा रहा है.

Advertisement

# 'मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स' का टीज़र आया

ही-मैन वाली फेमस टॉय लाइन पर लाइव एक्शन फिल्म बन रही है. टाइटल है 'मास्टर्स ऑफ़ द यूनिवर्स'. इसका टीज़र आया है. इसके मुताबिक अपने नेटिव प्लैनेट एटरनिया से सालों तक दूर रहने के बाद प्रिंस एडम लौट आता है. उसका ग्रह स्केलेटर के क्रूर शासन में तबाह हो चुका है. उसे बचाने के लिए एडम को एक बार फिर ही-मैन बनना होगा. ही-मैन का रोल निकलस गैलित्ज़िन ने किया है. इदरिस एल्बा, कमीला मेंडस, जारेड लेटो और एलिसन ब्री भी ज़रूरी किरदारों में हैं. ट्रैविस नाइट के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'तुम्बाड' वाले डायरेक्टर की फिल्म 'मायासभा' का ट्रेलर रिलीज़

Advertisement

'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म 'मायासभा' का ट्रेलर आया है. कहानी 40 किलो सोने हासिल करने की चाहत के इर्द-गिर्द बुनी गई है. जावेद जाफ़री फिल्म प्रोड्यूसर के रोल में हैं.प्रोड्यूसर ने एक सिनेमाघर में 40 किलो सोना छिपाया और भूल गया. अब सिनेमाघार खंडहर हो चुका है, मगर सोने के लालच में वहां बहुत कुछ हो रहा है. फिल्म में वीना जामकर, दीपक दामले और मोहम्मद समाद जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. ये 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# नहीं बनेगी प्रभास की 'सलार 2'?

दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर प्रभास की 'सलार' का सीक्वल बनने की ख़बरें चल रही हैं. कहा जा रहा है कि 25 जनवरी को 'सलार 2' का अनाउंसमेंट होने वाला है. मगर मिड-डे ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा 

“सीक्वल के बारे में अभी चर्चाएं भी शुरू नहीं हुई हैं. प्रभास अगले हफ्ते से 'फौज़ी' की शूटिंग शुरू करेंगे. संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' का शूट भी साथ चलेगा. 'सलार' डायरेक्टर प्रशांत नील भी 'ड्रैगन' में व्यस्त हैं. दोनों के फ्री होने के बाद ही चर्चा शुरू होगी. और ये 2027 से पहले नहीं हो सकेगा.”

# 'ओ रोमियो' ट्रेलर लॉन्च छोड़कर क्यों चले गए नाना? 

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर 'ओ रोमियो' का ट्रेलर 21 जनवरी को लॉन्च हुआ. पूरी कास्ट यहां मौजूद थी. मगर नाना पाटेकर इवेंट शुरू होने से पहले ही निकल गए. दरअसल, लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे रखा गया था. नाना ठीक समय पर पहुंच गए. मगर डेढ़ घंटे बाद तक भी शाहिद और तृप्ति नहीं पहुंचे. इस कारण नाना नाराज़ हो गए और इवेंट छोड़कर निकल गए. बाद में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने मंच से इस घटना का ज़िक्र किया और इस देरी पर अफ़सोस भी जताया. 

# भंसाली निकालेंगे रिपब्लिक-डे परेड में भारतीय सिनेमा की झांकी!

देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक-डे की झांकियों में एक झांकी फिल्म इंडस्ट्री की भी होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक संजय लीला भंसाली इसका प्रतिनिधित्व करेंगे. इस झांकी में भारतीय सिनेमा के 110 साल का सफ़रनामा दिखाया जाएगा. इससे पहले साल 2013 में भी फिल्म इंडस्ट्री की झांकी निकाली गई थी. उस साल भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे हुए थे. मगर पहली बार किसी डायरेक्टर को इसे रिप्रेज़ेंट करने के लिए चुना गया है.

वीडियो: थलपति विजय की 'जन नायगन' कोर्ट पहुंची, तो 'धुरंधर 2' का क्यों हुआ जिक्र?

Advertisement