Akshay Kumar की Housefull 5 को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. कभी इसके बिग बजट को लेकर तो कभी इसकी कास्टिंग को लेकर. ताज़ा जानकारी ये है कि 'हाउसफुल 5' में Jackie Shroff भी दिखाई दे सकते हैं. 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ की इस पांचवी किश्त की शूटिंग जैकी इस साल के अंत से शुरू करेंगे.
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में जैकी श्रॉफ होंगे?
Housefull 5 के लिए Jackie Shroff, Sanjay Dutt साथ में शूट करेंगे. इससे पहले दोनों Khal Nayak और Kartoos जैसी फिल्मों में साथ दिखाई दिए थे.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को संजय दत्त और जैकी श्रॉफ साथ में शूट करेंगे. ये दोनों एक्टर्स इसलिए भी खास हैं क्योंकि इससे पहले दोनों 'खलनायक' और 'कारतूस' जैसी फिल्मों में साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्में को हिंदी सिनेमा के इतिहास की कल्ट फिल्म बन गई. अब एक बार फिर 'हाउसफुल 5' में इन दोनों की केमेस्ट्री देखने के लिए पब्लिक उत्साहित है.
इस हाई-ऑक्टेन कॉमेडी फिल्म पर साजिद नाडियाडवाला के खूब पैसे खर्च किए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू की जानी है. हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा लंदन में शूट होगा. जैकी श्रॉफ अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ में उनकी एंट्री एक अलग ही फ्लेवर लेकर आएगी. खासकर संजय दत्त और जैकी की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को देखना अपने आप में खास होगा.
हालांकि इस कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानाकरी नहीं आई है. ना तो इनके किरदार को लेकर कोई डीटेल बाहर आई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं करता. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि संजय दत्त और जैकी के किरदार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. जिससे मेकर्स और ज़्यादा ह्यूमर पैदा करने की कोशिश करेंगे.
ख़ैर, अक्षय कुमार, जैकी और संजय दत्त के साथ-साथ 'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख, फरदीन खान, कृति खरबंदा, नोरा फतेही और पूजा हेगड़े जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. जो इससे पहले 'दोस्ताना' डायरेक्ट कर चुके हैं. खबरें हैं कि प्रोड्यूसर साजिद ने 2024 में अपनी फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपए का इनवेस्ट किया है. इसमें से 375 करोड़ रुपए 'हाउसफुल 5' पर खर्च किए जाएंगे. 'हाउसफुल 5' को दीवाली 2025 पर रिलीज़ किया जाना है.
वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर साजिद नाडियाडवाला ने झोंककर पैसा लगाया है, बड़ा क्लैश होगा