Shahrukh Khan की अगली फिल्म Sujoy Ghosh के साथ होने वाली है. जिसका नाम होगा King. मूवी में उनके साथ उनकी बेटी Suhana Khan भी होंगी. अब एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर स्पेन की है. जहां शाहरुख ने 'किंग' की शूटिंग चालू कर दी है.
शाहरुख ने स्पेन में 'किंग' की शूटिंग शुरू की, सेट से फोटो लीक हो गई!
लीक फोटो में Shahrukh Khan, समुद्र के किनारे कुछ लोगों के साथ बैठे दिख रहे हैं. ये किसी मीटिंग जैसा दृश्य है.

पहले इस फोटो के बारे में जानते हैं. हर्ष मिश्रा के ट्विटर अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें शाहरुख, समुद्र के किनारे कुछ लोगों के साथ बैठे दिख रहे हैं. ये किसी मीटिंग जैसा दृश्य है. ऐसा लग रहा है कि शाहरुख का किरदार किसी तरह की डील करने की कोशिश कर रहा है. फोटो के ऊपर किंग लिखा है. ट्वीट करते हुए बताया गया है कि ये 'किंग' के सेट की तस्वीर है.
वैसे अभी तक 'किंग' की ना तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है, ना इससे जुड़ी कोई अपडेट आधिकारिक तौर पर दी गई है. इसलिए इस तस्वीर को कुछ लोग फेक भी बता रहे हैं. दी लल्लनटॉप भी इस तस्वीर की कोई पुष्टी नहीं करता है. कुछ वक्त पहले शाहरुख खान ने अन-ऑफिशियल तरीके से 'किंग' अनाउंस तो की थी, मगर इसकी शूटिंग से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली थी.
पिछले हफ्ते सुहाना के साथ गए थे शाहरुख
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक IPL खत्म होने के बाद 30 मई को शाहरुख, सुहाना के साथ मुंबई से रवाना हुए थे. इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शाहरुख और सुहाना ने 'किंग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शाहरुख और सुहाना के साथ शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को भी उनके साथ देखा गया था. हालांकि कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि 'किंग' की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी.
बीते दिनों शाहरुख का एक वीडियो आया था. जिसमें 'किंग' की स्क्रिप्ट रखी दिख रही थी. इसी के बाद से लोग कहने लगे कि SRK ने चुपके से 'किंग' की अनाउंसमेंट कर दी है. शाहरुख के एक फैन क्लब ने उनका ये वीडियो एक्स पर शेयर किया था. जिसमें शाहरुख जाने-माने सिनेमेटोग्राफर और उनकी साल 2001 में आई फिल्म 'अशोका' के डायरेक्ट संतोष सिवन की तारीफ कर रहे थे. जिन्हें 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में Pierre Angenieux ExcelLens का अवॉर्ड मिला. इस वीडियो में शाहरुख अपने ऑफिस में बैठे नज़र आ रहे हैं. उनकी बायीं तरफ की टेबल पर एक स्क्रिप्ट रखी दिख रही है. जिसपर 'किंग' लिखा हुआ है.
बॉलीवुड हंगामा ने कुछ समय पहले ये रिपोर्ट छापी थी कि 'किंग' हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन:द प्रोफेशनल' पर आधारित होगी. ये एक इंग्लिश-फ्रेंच भाषा की फिल्म है जो1994 में आई थी. कहानी एक सुपारी किलर की है. जिसके पास 12 साल की बच्ची रहने आ जाती है. वो वो किलर उस बच्ची को तमाम तरह के हथियारों और बंदूकों के बारे में बताता है. जो काम वो करता है, उसमें उस बच्ची को भी ट्रेन कर देता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?