The Lallantop

राजकुमार राव बोले, मैं बेवकूफ होऊंगा, अगर ये सोचूं कि 'स्त्री 2' मेरी वजह से चली

Stree 2 की भयंकर सफलता के बाद Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor के फैन्स और पीआर झगड़ने लगे कि आखिर ये पिक्चर किसकी वजह से चली? अब राजकुमार राव ने इसका जवाब दिया है.

post-main-image
'स्त्री 2' कमाई के मामले में हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी.

साल 2024 में Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की फिल्म आई, Stree 2. भयंकर हिट रही. कमाई के मामले में ये हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. 'स्त्री' के इस सीक्वल की सफलता के बाद राजकुमार और श्रद्धा कपूर के फैन्स और पीआर के बीच कोल्ड वॉर छिड़ी. लोग लड़ने लगे कि ये फिल्म किसकी वजह से चली? राजकुमार की वजह से या श्रद्धा की वजह से? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर तरह-तरह के दावे किए गए. पर अब राजकुमार राव ने इस पर बयान दिया है.

'स्त्री 2' ना सिर्फ लोगों को पसंद आई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कमाल का प्रदर्शन किया था. इंडिया में इसने जहां 605.8 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं वर्ल्ड वाइड 858.4 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब रिसेंटली ई-टाइम्स से बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि वो बेवकूफ होंगे, अगर वो ये सोचें कि फिल्म सिर्फ उनकी वजह से चली. राजकुमार ने कहा,

'' 'स्त्री' इसलिए सफल हुई क्योंकि जनता ने उसे इतना प्यार दिया. और मैं बेवकूफ होऊंगा अगर मैं ये सोचूं कि 'स्त्री' सिर्फ मेरी वजह से चली. ये इसलिए चली क्योंकि इसकी कहानी अच्छी थी. इसलिए चली क्योंकि इसके पहले पार्ट को बहुत सारा प्यार मिला था. मैंने बतौर एक्टर इस फिल्म में अपना योगदान दिया. बतौर बिक्की (स्त्री फिल्म में राजकुमार राव का किरदार) मैंने बहुत कुछ किया. लेकिन उसी की तरह अमर कौशिश, दिनेश विजन और बाकी सारे डिपार्टमेंट्स ने भी इसे बनाने में बहुत मेहनत की.''

राजकुमार ने फिल्म की सफलता को एक टीम एफर्ट कहा. बोले,

''क्योंकि हमारी शक्लें पोस्टर्स में थीं तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि 'स्त्री' ऐसी है, वैसी है. मगर इस फिल्म के लिए सभी ने काम किया है. ये एक टीम वर्क जैसा है. ऐसा नहीं है कि सभी फिल्में ऐसा करेंगी क्योंकि हर फिल्म अलग होती है. हर फिल्म की किस्मत अलग होती है. जहां तक मेरी फिल्मों की बात है तो जब तक वो सफल हो रही हैं, बढ़िया पैसे कमा रही हैं, मेरे प्रोड्यूसर्स को नुकसान नहीं हो रहा है और हम जनता को ऐसी कहानियां बता पा रहे हैं, तब तक मैं खुश हूं.''

'स्त्री 2' के सफल होने के बाद श्रद्धा कपूर के फैन्स ने ये दलील देना शुरू कर दिया था कि ये फिल्म उनकी वजह से चली. हालांकि कभी श्रद्धा कपूर की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की बात करें तो ये मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म है. जिसमें पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर्स नज़र आए हैं. 'स्त्री 2' में इस बार तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार का कैमियो भी था. जिसके बाद हवा चलने लगी कि अक्षय कुमार भी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

रही बात राजकुमार राव की तो वो जल्द ही कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल चूक माफ' में दिखाई देने वाले हैं. जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. मूवी में उनके साथ वामिका गब्बी भी दिखेंगी. पिक्चर 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

वीडियो: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 पर क्या बोले अपारशक्ति, फैन्स पीछे पड़ गए?