Ranbir Kapoor की नई फिल्म Animal का प्री-टीज़र आया है. पहले टीज़र ही फिल्म की पहली झलकी होती थी. अब टीज़र से पहले फिल्म की एक छोटी क्लिप रिलीज़ हो रही है. जो कि अमूमन फिल्म का कोई सीन या सीक्वेंस होता है. कथानक के लिहाज से बहुत ज़रूरी. या कुछ ऐसा, जिसे देखकर फिल्म का मिज़ाज समझ आ जाए. 'एनिमल' का जो प्री-टीज़र है, वो बवंडर है. सिनेमैटिक तरीके से प्रभावशाली. बढ़िया बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ रणबीर का ओवरऑल लुक, एक्शन और उनकी आंखें. मगर इस क्लिप में रणबीर कपूर जो एक्शन करते दिख रहे हैं, उसे कोरियन फिल्म Oldboy की नक़ल बताया जा रहा है.
जिस 'एनिमल' के टीज़र का भौकाल है, वो कोरियन फिल्म से उठाया गया है?
फिल्म 'एनिमल' का प्री-टीज़र आया है. इसमें रणबीर कपूर जो एक्शन कर रहे हैं, उसे कोरियन ब्लॉकबस्टर 'ओल्डबॉय' की नक़ल बताया जा रहा है. मगर दोनों सीन्स में बहुत फर्क है.

2003 में एक साउथ कोरियन फिल्म आई थी 'ओल्डबॉय'. जो इसी नाम की जापानी कॉमिक्स पर बेस्ड थी. इस फिल्म को पार्क चान-वुक ने डायरेक्ट किया था. चोई मिन-सिक ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म की दुनियाभर में भारी तारीफ हुई. क्वेंटिन टैरेंटिनो ने बोला कि क्या पिक्चर बनाई है यार! फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस था. ये सीक्वेंस एक गलियारेनुमा जगह में घटता है. इसमें फिल्म का नायक एक हथौड़े और चाकू की मदद से ढेर सारे लोगों को मार गिराता है. हैंड टु हैंड मारामारी भी होती है. अलग से इस सीक्वेंस के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यूट्यूब पर भी मौजूद हैं. 'ओल्डबॉय' का वो एक्शन सीक्वेंस आप यहां देख सकते हैं-
अब जो 'एनिमल' का प्री-टीज़र आया है, उसकी तुलना 'ओल्डबॉय' के इसी सीक्वेंस से हो रही है. दोनों सीक्वेंस बुनियादी तौर पर भले से एक दिखे, मगर उनमें ज़मीन आसमान का फर्क है. 'ओल्डबॉय' वाला सीक्वेंस एक दम रॉ है. उसमें आपको ज़्यादा सिनेमाई मिलावट नहीं मिलेगी. न कोई बैकग्राउंड म्यूज़िक. न एक आदमी की हीरोगिरी. न ही उसमें बाहरी सजावट जैसी कोई चीज़ है. प्लस फिल्म में वो सीन, जिस वक्त आता है आप नायक की उस झल्लाहट को महसूस कर सकते हैं. वो आदमी जो कर रहा है, वो क्यों कर रहा है. आप वहां होते, तो क्या करते. मतलब वो सीन सिर्फ देखने भर के लिए नहीं है, सोचने को भी मजबूर करता है.
'एनिमल' के प्री-टीज़र में जो एक्शन है, उसका संदर्भ हमें नहीं पता. वो बस फिल्म का फील देने के लिए रिलीज़ किया गया है. ताकि पब्लिक को पता रहे कि वो किस किस्म का सिनेमा देखने जा रहे हैं. इस सीन में बहुत स्वैगर है. रणबीर का कमीज़ की बाज़ुएं मोड़ते हुए आना. जो लोग उन्हें पीटने आए हैं, उन्होंने फैंसी हेड गियर पहना हुआ है. वो खुद इस सीन में म्यूज़िक जोड़ने के लिए गाना गा रहे हैं. देखना होगा कि उस गाने का कुछ मतलब है या बस सीन को एलीवेट करना ही उसका मक़सद है. रणबीर का किरदार आता है, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काटता है. हालांकि इस दौरान हीरो को कोई खरोंच आती नज़र नहीं आती. फिर उनकी आंखों का क्लोज़-अप लगता है. जो बताता है कि वो आदमी गुस्से और बदले की भावना से भरा हुआ है. कुल जमा मामला बढ़िया लग रहा है.
ये 'अर्जुन रेड्डी' और उसकी रीमेक 'कबीर सिंह' वाले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है. उनकी पिछली फिल्मों को 'वॉयलेंट' कहा गया. इसके बाद जो उन्होंने अगली फिल्म बनाई, उसका नाम ही 'एनिमल' रखा. यानी उसके नायक में पशुओं वाले लक्षण हैं. जिसका हिंट ये प्री-टीज़र आपको देता है. 'एनिमल' परिवार के नेपथ्य में घटने वाली एक गैंगस्टर फिल्म बताई जा रही है. इसमें अनिल कपूर ने रणबीर के पिता का रोल किया है. फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने भी अहम रोल्स किए हैं. जल्द ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाना है. 'एनिमल' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में लग रही है.
वीडियो: रणबीर कपूर ने 'एनिमल' के बारे में कहा कि ये उनके करियर की सबसे शॉकिंग फिल्म है