The Lallantop

फूफा के प्यार में करवा दी पति की हत्या, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी

पुलिस पूछताछ में गूंजा ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

Advertisement
post-main-image
मृतक प्रियांशु और आरोपी गुंजा. (फोटो क्रेडिट- India Today)

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक महिला पर शादी के 45 दिन बाद अपने पति की हत्या करवाने का आरोप लगा है. कथित तौर पर शादी के पहले से महिला अपने फूफा के साथ संबंध में थी, इसी वजह से उसने अपने पति की हत्या करवाई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गूंजा सिंह का अपने फूफा जीवन सिंह के साथ संबंध था. लेकिन उसने प्रियांशु के साथ शादी कर ली थी. इससे महिला और उसके फूफा के संबंधों में अड़चन आ गई. पुलिस के मुताबिक इस ‘बाधा’ को दूर करने के लिए प्रियांशु की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने बताया कि प्रियांशु जब बाइक से अपने गांव लौट रहा था, तभी उस पर घात लगाकर हमला किया गया. सुपारी किलर्स की मदद से उसे गोली मार दी गई. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीश राहुल ने कहा,

Advertisement

“जीवन ने सुपारी किलरों को हायर किया था, और शादी के महज 45 दिन बाद हत्या करवा दी गई.”

एसपी राहुल ने कहा,

“इस केस को सुलझाने के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) विश्लेषण, CCTV फुटेज की गहन जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर गूंजा सिंह को दो अन्य आरोपियों, जयशंकर और मुकेश शर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया.”

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान गूंजा ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है. एसपी ने पुष्टि की कि उसने साजिश में शामिल होने की बात कबूली है. पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

उसने यह भी कहा कि गूंजा प्रियांशु से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसने अपने पिता के दबाव में आकर यह विवाह किया.

वीडियो: Meerut के बाद अब Jaipur में पत्नी ने प्रेमी साथ मिलकर पति की हत्या की, ऐसे पकड़े गए?

Advertisement