Rohit Shetty की पहली सीरीज़ Indian Police Force का ट्रेलर आ गया है. ये ट्रेलर 05 जनवरी की दोपहर दो बजे ड्रॉप किया जाना था लेकिन अपने तय समय से लेट आया. सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिखने लगे कि जिस तरह पुलिस देरी से आती है, मेकर्स भी ट्रेलर के साथ कुछ वैसा ही कर रहे हैं. खैर ट्रेलर में Sidharth Malhotra, Vivek Oberoi और Shilpa Shetty नज़र आ रहे हैं. तीनों दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ऑफिसर है. ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया जाता है कि दिल्ली के किसी मार्केट में आतंकी बम धमाका हुआ है.
इंडियन पुलिस फोर्स: रोहित शेट्टी के बड़े परदे वाला माल ओटीटी पर चलेगा?
बीते कुछ समय से लाउड फिल्में सिनेमाघरों पर राज कर रही हैं. Rohit Shetty की सीरीज़ Indian Police Force वही काम छोटी स्क्रीन पर करना चाहती है.

एक मास्टरमाइंड है जिसके टारगेट पर देश के अलग-अलग हिस्से हैं. पुलिस दिल्ली से लेकर दरभंगा तक उसके पीछे जाती है. उसका कोई निशान हाथ नहीं आता. इस बीच उन लोगों के आपसी मतभेद होने लगते हैं. अपने परिवारों को, अपनी निजी ज़िंदगी को एक तरफ रख कर ये लोग अपने फर्ज़ के लिए क्या-कुछ करते हैं, यही शो की कहानी है. साल 2011 में आई ‘सिंघम’ से रोहित शेट्टी ने अपना कॉप यूनिवर्स शुरू किया था. उसके बाद रिलीज़ हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ भी उसी में आकर जुड़ीं. ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का पता भी कॉप यूनिवर्स की ही किसी गली में जाकर खुलता है. यानी इसकी घटनाएं उसी यूनिवर्स में घटती है. मुमकिन है कि यहां अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी का कैमियो हो, मगर मेकर्स ने अभी तक ऐसा कुछ टीज़ नहीं किया है.
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में वो सब कुछ है जो रोहित शेट्टी के सिनेमा में होता है. लाउड बैकग्राउंड म्यूज़िक, ज़मीन से ज़्यादा हवा में उड़ती गाड़ियां और भारी-भरकम जोश में बोले गए डायलॉग. सीरीज़ के कुछ ओवर द टॉप किस्म के डायलॉग बताते हैं:
#1. कबीर: जंग में खून किसी का भी बहे, आंसू मां के ही बहते हैं.
#2. मिनिस्टर: गेट दैट मॉन्स्टर.
कबीर: दिल्ली का लौंडा हूं सर, उठा कर ले आऊंगा.
#3. कबीर: आज जो हुआ, ये हमला किसी मार्केट पर नहीं, हमारी हिम्मत, हमारे जज़्बे पर हुआ है.
#4. कबीर: सांप हमारे साथ खेलना चाहता है पर हम खेलते नहीं, दिल्ली पुलिस खेल खत्म करती है.
रोहित शेट्टी ने अपने सिनेमा छोटी स्क्रीन में फिट करने की कोशिश की है. और यहीं मामला गड़बड़ भी हुआ. सिनेमाघरों पर लाउड फिल्मों ने हो-हल्ला मचा रखा है. फिर चाहे वो साउथ से आई ‘कांतारा’, ‘पुष्पा’ हों या हिंदी बेल्ट में बनीं ‘पठान’ और ‘जवान’. ऐसे शोर से आराम पाने के लिए जनता ओटीटी का रुख करती है. कि यहां सेंसिबल कंटेंट मिलेगा. मगर रोहित ने ओटीटी के लिए अपने सिनेमा का शोर कम नहीं किया है. एक्टर्स लाउड होकर अपने डायलॉग बोल रहे हैं. ये चीज़ ओटीटी वाले ऑडियंस के साथ कितनी फिट हो पाती है, इसका जवाब 19 जनवरी को मिलेगा जब ये सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें - सिंघम 3: अजय, अक्षय, रणवीर, अर्जुन के साथ करियर का सबसे धुआंधार क्लाइमैक्स शूट कर रहे हैं रोहित शेट्टी
बता दें कि सीरीज़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलावा शरद केलकर, ईशा तलवार, श्वेता तिवारी और मुकेश ऋषि जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
वीडियो: अजय देवगन की सिंघम 3, रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी फिल्म होगी, कमाल के राइटर्स ने लिखी है फिल्म