इनकम टैक्स विभाग ने 21 जनवरी को कई तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर के घर और ऑफिस पर छापेमारी की. इसमें फेमस प्रोड्यूसर दिल राजू, रविशंकर यलामंचिली और नवीन येरनेनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन्होंने हाल ही में Game Changer, Sankranthiki Vasthunam और Pushpa 2: The Rule जैसी बड़ी फिल्में प्रोड्यूस हैं.
पुष्पा-2 और गेम चेंजर बनाने वाले प्रोड्यूसर्स पर इनकम टैक्स ने छापेमारी क्यों की?
छापेमारी में 55 से अधिक टीमें शामिल थीं. इनमें इन प्रोड्यूसर के घर के ऑफिस पर रेड की गई. छापेमारी की वजह कथित तौर पर टैक्स की चोरी बताई जा रही है.
.webp?width=360)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हैदराबाद में 8 स्थानों पर छापेमारी की है. इस पूरी छापेमारी में 55 से अधिक टीमें शामिल थीं. इनमें इन प्रोड्यूसर्स के घर, ऑफिस और एक ऑनलाइन पोर्टल शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी की वजह कथित तौर पर टैक्स की चोरी बताई जा रही है. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
दिल राजू का असली नाम वी. वेंकट रमना है. वह तेलुगु सिनेमा के प्रमुख प्रोड्यूसर माने जाते हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है. इनमें हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्में ‘गेम चेंजर’ और ‘संक्रांतिकी वस्थुनम’ शामिल हैं. 10 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘गेम चेंजर’ ने भारत में 125 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 179 करोड़ रूपये तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा संक्रांतिकी वस्थुनम 14 जनवरी को रिलीज़ हुई. यह अब तक 122 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
वहीं फिल्म पुष्पा-2 के प्रोड्यूसर्स नवीन येरनेनी और रविशंकर भी जांच के घेरे में हैं. पुष्पा ने भी अच्छी कमाई की थी. इसके बाद 5 दिसंबर को पुष्पा-2 रिलीज़ हुआ और भारतीय सिनेमा में तहलका मचा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक इसने इंडिया में 12 सौ करोड़ से अधिक की कमाई की है. वहीं दुनियाभर में इसका कलेक्शन 17 सौ करोड़ के पार पहुंच गया है.
दिल राजू वेंकटेश्वर क्रिएशंस के मालिक हैं. इन्हें हाल ही में तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने साल 2000 के दशक की शुरुआत में दिल, आर्या और बोम्मारिलु जैसी हिट फिल्मों के साथ प्रोडक्शन में कदम रखा. उन्होंने हाल ही में विजय-स्टारर वारिसू और समांथा प्रभु की शाकुंतलम का निर्माण किया. दिल राजू ने विजय देवरकोंडा की फैमिली स्टार और राम चरण की गेम चेंजर को भी प्रोड्यूस किया. हाल ही में रिलीज़ हुई संक्रांतिकी वस्तुनम भी उनकी फिल्म थी.
रवि और नवीन ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ के मालिक हैं. रवि और नवीन ने 2015 की श्रीमंथुडु और 2016 की जनता गैराज जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. उन्होंने रंगस्थलम, डियर कॉमरेड और पुष्पा 2: द रूल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में अजित कुमार की गुड बैड अग्ली, सनी देओल की जाट, पवन कल्याण की उस्ताद भगत सिंह और ऋषभ शेट्टी की जय हनुमान जैसे नाम शामिल हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: यश की KGF चैप्टर 2 के तेलुगु डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स दिल राजू ने खरीद लिए हैं