The Lallantop

ऋतिक की 'फाइटर' HD फॉर्मैट में लीक हो गई!

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज़ होते ही Fighter का प्रिंट इंटरनेट पर लीक हो गया था. मेकर्स ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

post-main-image
बड़ी फिल्मों पर लंबे समय से पाइरेसी का खतरा मंडराता रहा है.

Siddharth Anand, Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म Fighter Republic Day रिलीज़ थी. फिल्म 25 जनवरी को मिक्स्ड रिव्यूज़ के साथ सिनेमाघरों में खुली. हालांकि रिलीज़ होने के कुछ देर बाद ही ये फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक ‘फाइटर’ को टोरेंट पर शेयर किया जा रहा था. रिपोर्ट ने दावा किया कि फिल्म के अच्छे प्रिंट को लीक किया गया है. फिल्म कैसे लीक हुई, इसे लेकर कोई खबर बाहर नहीं आई है. 

आमतौर पर बड़ी फिल्मों के साथ लीक होने का रिस्क बना रहता है. रिलीज़ से पहले मेकर्स अपनी फिल्म को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. एंटी-पाइरेसी साइट्स को सक्रिय करते हैं ताकि फिल्म के लीक्ड वर्ज़न के इर्द-गिर्द कुछ भी गूगल पर सर्च किया जाए तो उन्हें इसकी खबर मिल सके. पहले भी ऐसा हुआ है कि फिल्म वालों ने गूगल की मदद से अपनी फिल्मों की पाइरेटिड कॉपीज़ पर रोक लगाई है. उम्मीद है कि सिद्धार्थ आनंद की टीम भी इस पर जल्द ही एक्शन लेगी. 

बाकी बता दें कि रिलीज़ से पहले सिद्धार्थ आनंद फिल्म को लगातार प्रमोट कर रहे थे. ये उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है जहां उन्होंने कहानी एयर फोर्स पर केंद्रित की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म बनाना बहुत मुश्किल था. इसके आगे ‘वॉर’ और ‘पठान’ सिम्पल फिल्में लग रही थीं. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था,       

ये बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ये मछली को पानी से बाहर रखने जैसा था. मुझे नहीं पता था कि ये कैसे किया जाता है. मैं बस इतना जानता था कि मैं क्या करना चाहता था. ये कैसे एक बड़ी जर्नी थी. ये दो साल की तैयारी, प्लैनिंग और काफी रिसर्च की जर्नी थी, फिर वायु सेना को शामिल करना, उन्हें 2000 से ज़्यादा स्टोरीबोर्ड दिखाकर एयरबेस, हेलिकॉप्टरों का उपयोग करने की अनुमति लेना. उन्हें दिखाना कि कैसे हम वास्तविक लगने वाले सीन शूट करने वाले हैं. ये एक बहुत लंबा प्रोसेस रहा है जिसके सामने ‘वॉर’ और ‘पठान’ सिम्पल फिल्मों की तरह लगती हैं. 

‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी काम किया है. फिल्म में ये सभी एयर फोर्स ऑफिसर्स बने हैं. इनके अलावा ऋषभ साहनी ने फिल्म से अपना डेब्यू किया है. वो फिल्म के मेन विलन बने हैं. ‘फाइटर’ की कहानी साल 2019 के पुलवामा हमले की घटनाओं पर आधारित है.   
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन की फाइटर कितनी कमाई पर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स