बीते दिनों खबर आई कि Hera Pheri 3 पर काम शुरू हो गया है. फाइनली Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal साथ आ रहे हैं. मुंबई के एम्पायर स्टूडियोज़ में मेकर्स ने फिल्म का पहला प्रोमो भी शूट कर लिया है. इस वीडियो के साथ जल्द ही फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. उसके बाद हुए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने एक्साइटमेंट के मारे 'हेरा फेरी 3' का प्लॉट लीक कर दिया. बकौल परेश, 'हेरा फेरी 3' एक इंटरनेशनल स्कैम पर बेस्ड फिल्म होगी.
परेश रावल ने बात-बात में 'हेरा फेरी 3' का प्लॉट लीक कर दिया!
परेश रावल ने हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट करने पर भी बात की.

परेश रावल ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में 'हेरा फेरी 3' के बारे में बात करते हुए कहा-
''हम लोग तीन महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. ये लंबा शेड्यूल होगा, जिसे मुंबई में शूट किया जाएगा. ये फिल्म दुबई, अबु धाबी और लॉस एंजेलिस जैसे इंटरनेशनल लोकेशंस पर भी शूट की जाएगी. क्योंकि अब बाबू भैया, राजू और श्याम विदेश जाएंगे. ग्लोबल हेरा-फेरी करने.''
परेश के इसी बयान के आधार पर कहा जा रहा है कि 'हेरा फेरी 3' किसी चर्चित इंटरनेशनल स्कैम पर आधारित या उससे प्रेरित होगी. जब परेश से पूछा गया कि पहले कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म में काम करने वाले थे, उसका क्या सीन है. इस पर परेश ने कहा-
''शुरुआत में कार्तिक और अक्षय दोनों इस फिल्म में काम करने वाले थे. मगर शायद वो वर्क आउट नहीं हो पाया. मुझे नहीं पता क्या हुआ.''

ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही सबको पता चल चुका है कि 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट हो गया है. सेट से तस्वीर भी बाहर आ गई. जिसमें अक्षय अपना आइकॉनिक लाल प्रिंटेड शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. परेश ने इस बाबत बात करते हुए बताया-
''उनसे मिलकर घर वापसी जैसा महसूस हुआ. अक्षय और सुनील के साथ शूटिंग करना हमेशा से मज़ेदार रहा है. वो काबिल एक्टर्स हैं, जो एक-दूसरे के काम के बारे में इनसिक्योर नहीं हैं. हम सब एक दूसरे का सम्मान करते हैं. हमारी जो दोस्ती ऑफ स्क्रीन है, वैसी ही केमिस्ट्री कैमरे पर भी है.''
'हेरा फेरी 3' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. उसके पीछे की वजह है फिल्म की मजबूत कॉलबैक वैल्यू. मीम कल्चर में उसकी धाक. और सबसे ज़रूरी वजह क्वॉलिटी कॉन्टेंट की वजह से हासिल हुआ कल्ट स्टेटस. इसे इंडिया में बनी सबसे फनी कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. इसलिए इसके तीसरे पार्ट को लेकर पब्लिक एक्साइटेड थी. पहले खबर आई कि अक्षय ने ये फिल्म छोड़ दी है. उनकी जगह कार्तिक को फिल्म में ले लिया गया. मगर फिर अक्षय इस फ्रैंचाइज़ में लौट आए. हालांकि जब से ये खबर आई है कि 'हेरा फेरी 3' को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे, तब से फैंस थोड़े नाखुश चल रहे हैं. कुछ लोगों ने तो फिल्म का डायरेक्टर बदलने के लिए पीटिशन साइन करवाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर के बारे में कुछ नहीं बताया है.
वीडियो: 'हेरा फेरी' को सबसे पहले अक्षय-संजय दत्त के साथ रफ्तार नाम से बनाया जाना था.