The Lallantop

'शूटआउट 3': 'दीवानियत' के बाद हर्षवर्धन राणे की ज़बरदस्त फिल्म लॉक हुई?

बताया जा रहा है कि इस फिल्म से हर्षवर्धन राणे की इमेज हमेशा के लिए बदल जाएगी.

Advertisement
post-main-image
हर्षवर्धन राणे ने 'तैश' और 'दंगे' जैसी इन्टेंस फिल्में भी की हैं.

Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बना रही है. फिल्म को लेकर ज़्यादा बज़ नहीं था. ऊपर से इसके साथ Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की बिग बजट फिल्म Thammaa भी रिलीज़ हो रही थी. इन तमाम पहलुओं के बावजूद ‘दीवानियत’ ने अपनी ऑडियंस ढूंढ ली. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में अपनी पूरी लागत वसूल ली. पांच दिन की कमाई में ये 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा चुकी है. ‘दीवानियत’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा कि ये क्रिन्ज है और ऑडियंस इसे कैसे सेलिब्रेट कर रही है. मगर फिल्म की रफ्तार पर इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा. उसकी सबसे बड़ी वजह है हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग. उनके फैन्स सिनेमाघर भर रहे हैं. ये भी जानना चाहते हैं कि ‘दीवानियत’ के बाद वो क्या करने वाले हैं. अब उसी को लेकर खबर आई है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हर्षवर्धन राणे एक बड़ी गैंगस्टर फिल्म करने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया कि एकता कपूर ने हर्षवर्धन राणे को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. बड़े स्केल पर बनने वाली ये एक्शन फिल्म दुबई में सेट होगी. हर्षवर्धन की ओर से अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. अभी वो बातचीत ही कर रहे हैं. रिपोर्ट में आगे छपा,

वे अभी भी फिल्म को लेकर कई चीज़ें तय कर रहे हैं, लेकिन ये पक्का है कि ये एक गैंगस्टर फिल्म होगी. दर्शक हर्षवर्धन राणे को इन्टेंस लव स्टोरीज़ के लिए जानते हैं, और ये फिल्म उन्हें एक बिल्कुल अलग जॉनर में पेश करेगी, जिससे उनकी बिल्कुल नई इमेज बन जाएगी. 

Advertisement

इस फिल्म की कहानी क्या होगी, किरदार क्या हैं, इसे लेकर कोई डिटेल्स बाहर नहीं आई है. हालांकि यहां एक कैच है. एकता कपूर के पास ‘शूटआउट’ और Once Upon A Time in Mumbai फिल्मों के राइट्स हैं. इन दोनों फिल्मों के दो पार्ट्स आ चुके हैं. ऐसे में बज़ ये भी है कि एकता इनमें से किसी फिल्म का तीसरा पार्ट हर्षवर्धन राणे के साथ बना सकती हैं. मगर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.

‘दीवानियत’ की कामयाबी के बाद सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन राणे का नाम कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ रहा है. किसी ने लिखा कि उन्हें ‘एनिमल पार्क’ में कास्ट किया जाना चाहिए. ऐसे में हर्षवर्धन राणे की एक तस्वीर तैरने लगी जहां वो संदीप रेड्डी वांगा के साथ खड़े हैं, और उन्होंने ‘एनिमल लवर’ छपी टी-शर्ट पहनी है. अभी के लिए ये सिर्फ सोशल मीडिया बज़ ही है, क्योंकि मेकर्स ने इस बाबत कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है.      

वीडियो: फिल्म रिव्यू: हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानीयत' कैसी लव स्टोरी है?

Advertisement

Advertisement