The Lallantop

'बाहुबली: दी एपिक' ने सिर्फ 24 घंटे में एडवांस बुकिंग से अंधाधुन कमाई कर डाली!

'बाहुबली: दी एपिक' को दिवाली के एक हफ्ते बाद रिलीज़ किया जा रहा है. इस एक फैसले के पीछे राजामौली ने बहुत दिमाग दौड़ाया है.

Advertisement
post-main-image
'बाहुबली: दी एपिक' 31 अक्टूबर 2025 के दिन रिलीज़ हो रही है.

साल 2015 के बाद SS Rajamouli की दुनिया हमेशा के लिए बदल गई. Baahubali रिलीज़ हुई और देशभर में माहौल टाइट कर दिया. राजामौली इससे पहले भी बड़ी फिल्में बना चुके थे. लेकिन ‘बाहुबली’ उन्हें देश के हर कोने में ले गई. फिल्म खत्म होने के बाद सब यही जानना चाहते थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. खैर उसके दो साल बाद ही इस सवाल का जवाब भी मिला, जब ‘बाहुबली 2’ सिनेमाघरों में उतरी. ‘बाहुबली’ की दोनों फिल्मों ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. इन दोनों फिल्मों की हाइप के बीच ‘बाहुबली 3’ बनने की खबरें उड़ी लेकिन मेकर्स ने उन्हें अफवाह बताकर खारिज कर दिया. मेकर्स भले ही ‘बाहुबली 3’ नहीं बना रहे थे पर उनकी कुछ प्लैनिंग ज़रूर चल रही थी. उस प्लैनिंग को उन्होंने Baahubali: The Epic की शक्ल दी. ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट्स को मिलाकर इस फिल्म को तैयार किया गया. मेकर्स ने दावा किया है कि इस वर्ज़न में नई फुटेज भी देखने को मिलेगी. साथ ही इस फिल्म को री-मास्टर किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘बाहुबली: दी एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतर रही है. आमतौर पर री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों को लेकर ज़्यादा बज़ देखने को नहीं मिलता. लोगों के बीच ये राय बनी हुई होती है कि इस फिल्म को तो पहले भी देखा हुआ है. हालांकि ‘बाहुबली: दी एपिक’ के साथ ऐसा केस नहीं है. 123telugu.com के मुताबिक कुछ हिस्सों में फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली और फिल्म ने इन चुनिंदा थिएटर्स से ही बहुत टिकटें बेच डाली. इस रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद, बेंगलुरू और कुछ अन्य शहरों में ‘बाहुबली: दी एपिक’ ने सिर्फ 24 घंटे के अंदर 61,000 से ज़्यादा टिकट बेच दिए हैं. जनता राजामौली के मैग्नम ओपस को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित है. फिल्म को गिनी-चुनी स्क्रीन पर ऐसा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में जब देशभर में ‘बाहुबली: दी एपिक’ की एडवांस बुकिंग खुलेगी तो कई बड़े रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये री-रिलीज़ हुई सभी फिल्मों को पछाड़ सकती है.

‘बाहुबली: दी एपिक’ को किसी फेस्टिवल पर रिलीज़ नहीं किया गया. ये दिवाली के एक हफ्ते बाद आ रही है. दिवाली रिलीज़ से फिल्म को बड़ा फायदा मिल सकता था. मगर राजामौली ने ऐसा नहीं किया और इसके पीछे उनकी बड़ी स्ट्रैटेजी थी. तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ राजामौली ने सोच-समझकर 31 अक्टूबर का दिन चुना. चूंकि वो चाहते हैं कि 'बाहुबली: द एपिक' पूरी दुनिया देखे, इसलिए उन्होंने ऐसा दिन चुना जब कोई इंटरनेशनल रिलीज़ न हो. RRR के बाद उनका टारगेट सिर्फ इंडियन मार्केट नहीं रहा. वो अपनी फिल्मों को ग्लोबल लेवल पर ले जा रहे हैं. 'बाहुबली' को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने के पीछे एक और रणनीति है. वो अपनी अगली बड़ी फिल्म SSMB29 के लिए मज़बूत ज़मीन बनाना चाहते हैं. टॉप हालीवुड स्टूडियोज़ SSMB29 के लिए राजामौली को पार्टनरशिप ऑफ़र कर चुके हैं. मगर राजामौली सही वक्त का इंतज़ार कर रहे हैं. 'बाहुबली: द एपिक' को इंटरनेशनल वेटेज मिलने के बाद वो ये डील लॉक करेंगे.        

Advertisement

वीडियो: राजामौली की SSMB 29 फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है

Advertisement
Advertisement