आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यमुना नदी की सफाई और छठ पर्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उनका दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ स्नान के लिए वासुदेव घाट पर एक 'नकली यमुना' बनाई गई है. जिसमें पाइपलाइन के जरिए वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से ‘फिल्टर किया गया पानी भरा गया’ है. मामले पर BJP की भी प्रतिक्रिया आई है.
'PM मोदी के लिए फिल्टर के पानी वाली नकली यमुना...', AAP के आरोप पर बीजेपी क्या बोली?
Chhat Puja AAP Vs BJP: सौरभ भारद्वाज के वीडियो को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'BJP ने दिल्ली में छठ पर्व की आस्था का भी मजाक बना दिया है.'


छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर तक मनाई जानी. इसमें नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे अनुष्ठान शामिल हैं. इसी दौरान सौरभ भारद्वाज ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कई दावे करते हुए कहा
हम वासुदेव घाट पर खड़े हैं, जहां पीएम मोदी बिहार चुनाव से पहले, बिहारी वोटर्स को साधने के लिए छठ मनाएंगे. वासुदेव से यमुना के दर्शन हो सकें, इसलिए इसे बनाया गया था. लेकिन कुछ दिनों पहले मिट्टी की बाउंड्री बनाकर वासुदेव घाट और यमुना को अलग किया गया है. हरे पाइप के जरिए गंगा का साफ-फिल्टर्ड पानी यहां भरा गया है. ये नकली यमुना इसलिए बनाई गई, ताकि पूर्वांचल के लोग ये मान लें कि यमुना साफ हो गई है.

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने BJP पर कई आरोप लगाते हुए कहा
यमुना और छठ के नाम पर वोट बटोरने के लिए BJP बिहार में ये धोखाधड़ी कर रही है. दिल्ली की BJP सरकार का ये धोखा, न सिर्फ दिल्ली और बिहार के लोगों के खिलाफ है. बल्कि छठी मैया के खिलाफ भी है… गरीब पूर्वांचली यहां गंदे मलयुक्त पानी को पीकर मर जाए, इससे इनके बाद का कुछ नहीं जाता. लेकिन कईं प्रधानमंत्री को छींक आ जाए, वो बीमार होकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हटा न दें, इसलिए ये नकली आर्टिफिशियल घाट बनाया गया है.
सौरभ भारद्वाज के वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,
BJP क्या बोली?BJP ने दिल्ली में छठ पर्व की आस्था का भी मजाक बना दिया है.
इधर BJP के दिल्ल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज के दावों को खारिज कर दिया. आप नेता पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा
आम आदमी पार्टी 10 साल में 6,500 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद यमुना को साफ करने में विफल रही. हमने घाटों पर सफाई अभियान चलाया है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नदी तट पर छठ पर्व मनाने पर प्रतिबंध हटा दिया है. अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज दिल्ली के लोगों द्वारा आप को खारिज करने के दर्द से उबर नहीं पाए हैं. ये लोग पूर्वांचल के लोगों से नफरत करते हैं. ये पूर्वांचल के लोगों के दुश्मन हैं.
BJP नेता ने यमुना नदी और वासुदेव घाट के बीच मौजूद मिट्टी पर भी सफाई दी. उन्होंने सलाह दी कि वो और रेखा गुप्ता पहले भी पूजा कर रहे थे, तब भी वहां मिट्टी मौजूद थी, उसका पुुराना वीडियो जाकर देख लें. वीरेंद्र सचदेवा ने सफाई देते हुए दावा किया कि दिल्ली के सभी घाटों को इसी तरह से बनाया गया है कि यमुना नदी और घाट के बीच जगह रहे. ताकि कोई भी श्रद्धालू उसमें ना जाए.
वीडियो: सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज, छठ की लोककथा पर बनेगी?



















