बीते एक साल से कॉमेडियन Samay Raina का समय अच्छा नहीं चल रहा था. उनके शो India’s Got Latent पर बहुत बड़ा विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ी कि शो को बंद करना पड़ गया. समय अपने डार्क ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. यानी वो ऐसे सबजेक्ट्स पर जोक करते रहे हैं जिन पर मज़ाक करने में समाज हिचकिचाता है. समय ने अपने एक शो के दौरान विकलांग समुदाय पर जोक किया. उस पर हंगामा हुआ. यहां तक कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट भी ले जाया गया. अब समय ने उस जोक के लिए माफी मांग ली है. 26 अक्टूबर को समय रैना का जन्मदिन होता है. इस मौके पर समय ने माफी मांगी है.
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
समय रैना ने विकलांग वाले जोक पर माफी मांगी, कहा - "बहुत ज़्यादा पछतावा है"
समय के साथ कुछ और कॉमेडियन्स ने माफी मांगी है.


आज मेरा जन्मदिन है और सिर्फ खुद को सेलिब्रेट करने के बजाय मैं इस खास दिन का इस्तेमाल विकलांग लोगों से माफी मांगने के लिए करना चाहता हूं.
हम, समय रैना, विपुल गोयल, सोनाली ठक्कर, निशांत तन्वर और बलराज घई, अपने शो की वजह से हुई तकलीफ के लिए दिल से पछतावा जताते हैं. आगे से हम और ज्यादा संवेदनशील रहेंगे और विकलांग समुदाय को होने वाली परेशानियों के बारे में जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश करेंगे. आपकी हिम्मत हमें बेहतर बनने की प्रेरणा देती है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना, विपुल गोयल, बलराज घई, सोनाली ठक्कर और निशांत तंवर को विकलांग लोगों का मज़ाक बनाने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा था. लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, SMA क्योर फाउंडेशन की ओर से इन कॉमेडियन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. फाउंडेशन ने विकलांग लोगों का मज़ाक बनाने पर एक्शन लेने और इस मुद्दे पर दिशा निर्देश भी बनाए जाने की मांग की थी.
समय के ह्यूमर को लेकर जनता में ध्रुवीकरण देखने को मिलता है. कुछ लोग उनकी कॉमेडी को अश्लील और फूहड़ कहते हैं. उनका मानना है कि समय को ऐसे संवेदनशील मसलों पर मज़ाक नहीं करना चाहिए. वहीं इसका दूसरा पक्ष भी है. वो कहता है कि किसी भी जोक को बस एक जोक की तरह लिया जाना चाहिए. वो कॉमेडियन जो कह रहा है, ज़रूरी नहीं कि वास्तविकता में भी ऐसा ही महसूस करे. समय के शो India’s Got Latent पर भव्य शाह नाम के एक कॉमेडियन आए थे. इस शो का फॉर्मैट ऐसा था कि आपको कुछ-न-कुछ परफॉर्म करना होता था. भव्य देख नहीं सकते. उन्होंने इसी बात पर खुद पर कई जोक किए. जब समय वाली कन्ट्रोवर्सी बहुत बढ़ गई, तब भव्य ने एक वीडियो पोस्ट किया. बताया कि ‘लेटंट’ के बाद उनकी ज़िंदगी कैसे बदल गई. भव्य का कहना था कि अब लोग उन्हें बराबर मानते हैं. उसी नज़र से देखते हैं. उनके साथ काम करने को लेकर हिचकिचाते नहीं हैं. ये भव्य का कहना था. उनके अलावा ‘लेटंट’ पर आए कई कन्टेस्टेंट समय के बचाव में उतरे थे.
वीडियो: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर समय रैना ने क्यों पहनी 'से नो टू क्रूज' वाली टी-शर्ट?


















