2025 की दिवाली पर Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna स्टारर Thamma और Harshvardhan Rane, Sonam Bajwa की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat का क्लैश हुआ था. आमतौर पर ऐसा होता है कि दो फिल्मों के क्लैश से किसी एक को बड़ा नुकसान होता है. लेकिन यहां दोनों फिल्में बम्पर कमाई किये जा रही हैं. ‘थामा’, आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी. फिल्म ने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘थामा’ को दिवाली की छुट्टी का भी फायदा मिला. हालांकि वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के चार दिनों की कमाई कुछ इस प्रकार है:
चौथे दिन 'थामा' और 'दीवानियत' की कमाई में आया बड़ा ड्रॉप!
दिवाली क्लैश के बावजूद दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल रहा है.


21 अक्टूबर – 25.11 करोड़ रुपये
22 अक्टूबर – 19.23 करोड़ रुपये
23 अक्टूबर – 14.45 करोड़ रुपये
24 अक्टूबर – 12.66 करोड़ रुपये
टोटल – 71.45 करोड़ रुपये
‘थामा’ पहले चार दिनों में 70 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. अगर फिल्म इसी तरह आगे बढ़ती है तो मुमकिन है कि पहला वीकेंड खत्म होने तक अपने कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये जोड़ ले. ‘थामा’ को दो बातों से बेनेफिट मिला है. पहला तो मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर जनता में जो विश्वास बना है. इन फिल्मों ने बीते कुछ समय में फैमिली ऑडियंस में अपनी जगह बनाई है. दूसरी वजह है ऑडियंस से मिला पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ. क्रिटिक्स की तरफ से भले ही ‘थामा’ को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, लेकिन जनता ने इसे हाथों-हाथ अपनाया. यही फिल्म की कमाई में भी ट्रांसलेट हो रहा है.
अगर ‘दीवानियत’ की बात करें तो ‘थामा’ की तुलना में ये कम बजट वाली पिक्चर थी. ‘दीवानियत’ को 25 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया. फिल्म ने तीन दिनों में ही अपना पूरा बजट रिकवर कर लिया था. ट्रेड रिपोर्ट्स ने रिलीज़ से पहले अनुमान लगाया था कि ‘दीवानियत’ पहले दिन करीब 06 करोड़ रुपये कमाएगी. फिल्म को डबल डिजिट की ओपनिंग मिली. ‘दीवानियत’ की अब तक की कमाई कुछ ऐसी रही:
21 अक्टूबर - 10.10 करोड़ रुपये
22 अक्टूबर - 8.88 करोड़ रुपये
22 अक्टूबर - 7.10 करोड़ रुपये
24 अक्टूबर - 6.41 करोड़ रुपये
टोटल – 32.49 करोड़ रुपये
‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज़ के बाद हर्षवर्धन राणे की अपनी एक वफादार फैन फॉलोइंग बन गई. इस फिल्म की इतनी बड़ी कमाई के पीछे उस ऑडियंस का बड़ा हाथ है. जहां ‘थामा’ मेट्रो शहरों में अच्छी कमाई कर रही है, वहीं ‘दीवानियत’ की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा छोटे शहरों से आ रहा है. ये दोनों फिल्में वीकेंड खत्म होने तक बॉक्स ऑफिस पर क्या नंबर दर्ज करती हैं, ये देखना होगा.
वीडियो: आयुष्मान खुराना की 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम, कमाई में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे






















