Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma के ज़रिए मेकर्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को आगे ले जाने की कोशिश की है. कई क्रिटिक्स ने अपने रिव्यू में भी ये बात लिखी कि इस फिल्म को पिछली आई फिल्में और भविष्य की फिल्मों के बीच कोई पुल बांधने के लिए बनाया गया है. इसी स्ट्रैटेजी के चलते ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के यूनिवर्स के किरदार भी फिल्म में नज़र आए. अभिषेक बैनर्जी का किरदार जब पहली बार आयुष्मान को देखता है तो पूछता है कि बिट्टू, तुम दिल्ली में क्या कर रहे हो. दरअसल आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना ने ‘स्त्री’ फिल्मों में बिट्टू का रोल किया था. ये फनी सीन था. थिएटर में लोग हंसे भी. लेकिन ‘थामा’ का सबसे यादगार सीन ये नहीं था. बेताल और भेड़िया की लड़ाई होती है. एकदम पैसा वसूल सीन. Varun Dhawan के किरदार भेड़िया का ‘थामा’ में कैमियो है. उनके और आयुष्मान खुराना के बीच एक फाइट सीक्वेन्स फिल्माया गया. अब खबर आई है कि इस सीन को बनाने में मेकर्स ने जमकर पैसा बहाया.
'थामा' के सबसे तोड़फोड़ सीन को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया!
'थामा' के ज़रिए हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को आगे ले जाने की कोशिश हुई है. इसी क्रम में भेड़िया का कैमियो हुआ जिसे लोग फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट बता रहे हैं.


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ इस सीन के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए. आगे बताया गया,
फिल्म में बेताल वर्सेज़ भेड़िया का सीक्वेंस दिखाया गया है, जिसके लिए मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सिर्फ इस सीन पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. प्रोड्यूसर दिनेश विजन चाहते थे कि ये फाइट सीन टॉप-क्लास VFX के साथ बनाया जाए ताकि दर्शक हैरान रह जाएं. आखिरकार ये सीक्वेंस मैडॉक यूनिवर्स के भविष्य के लिए बेहद अहम है.
अमर कौशिक, जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के फाउंडर और मेंटर हैं, ‘थामा’ से को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे. लेकिन इस खास फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वे सेट पर मौजूद थे ताकि हर डिटेल पर नजर रख सकें. चूंकि ये इस यूनिवर्स के लिए अहम सीन था, इसलिए उन्होंने खुद इसका सुपरविज़न किया. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार को इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी, और वे अमर के इनपुट्स से पूरी तरह सहमत थे.
‘थामा’ में दिखाया गया कि भेड़िया को बेताल का खून पीने की ज़रूरत होती है, ताकि वो ताकतवर बन सके. इसलिए वो आयुष्मान के किरदार से लड़ता है. ‘थामा’ के शोज़ के दौरान ही मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ भी अनाउंस कर दी गई. पहले इस फिल्म को कियारा आडवाणी लीड करने वाली थीं. लेकिन अब उनकी जगह अनीत पड्डा को ले लिया गया है. ‘शक्ति शालिनी’ दिसम्बर 2026 में रिलीज़ होगी.
वीडियो: आयुष्मान खुराना की 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम, कमाई में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे






















