The Lallantop

'हनुमान' वाले प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म 'जय हनुमान' में RRR फेम राम चरण काम करेंगे?

Prashant Varma ने HanuMan नाम की फिल्म से अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू किया है. इस यूनिवर्स में वो 12 नए सुपरहीरो लॉन्च करने वाले हैं. 'हनुमान' के सीक्वल में Ram Charan कर सकते हैं ये रोल.

post-main-image
फिल्म RRR के एक सीन में राम चरण और दूसरी तरफ 'हनुमान' का पोस्टर.

Prasanth Varma के डायरेक्शन में बनी फिल्म HanuMan को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. Teja Sajja स्टारर 'हनुमान' ने दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म ने देसी टिकट खिड़की पर 80 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है. अभी से फिल्म के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई. ‘हनुमान’ के एंड क्रेडिट्स में मेकर्स ने इसके सीक्वल Jai HanuMan का हिंट दिया था. इस सीक्वल को लेकर एक बड़ा दिलचस्प अपडेट आया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि  ‘जय हनुमान’ के लिए मेकर्स ने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार Ram Charan को अप्रोच किया है. हालांकि राम चरण ने अभी इस फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं भरी है. 

 प्रशांत वर्मा ने पहले ही बता दिया था कि वो ‘हनुमान’ के साथ एक नया फिल्म यूनिवर्स शुरू कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में स्पाय यूनिवर्स है. कॉप यूनिवर्स है. हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स है. तमिल सिनेमा के पास LCU यानी लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स है. ‘हनुमान’ के साथ प्रशांत, तेलुगु सिनेमा का पहला फिल्म यूनिवर्स शुरू करना चाहते हैं. इसका नाम होगा प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU). वो इस यूनिवर्स में देसी सुपरहीरोज़ पर फिल्में बनाएंगे. जिसमें मायथोलॉजी का पुट भी शामिल होगा. 

इस यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘हनुमान’ सफल रही. अब इसके सीक्वल की तैयारी चालू हो गई है. जिसके लिए राम चरण को अप्रोच किया गया है. इंट्रेस्टिंग बात ये कि राम चरण को 'जय हनुमान' नाम की फिल्म में भगवान हनुमान का नहीं, बल्कि भगवान राम का रोल ऑफर किया गया है. ये खबर कितनी सही है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. राम चरण इससे पहले भी एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के एक छोटे से हिस्से में भगवान राम के अवतार में दिख चुके हैं. जो पब्लिक को पसंद आया था.  

प्रशांत वर्मा अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स के तहत 20 कहानियों के ज़रिए 12 सुपरहीरो इंट्रोड्यूस करने वाले हैं. इस यूनिवर्स की दूसरी किश्त 'अधिरा' होगी. 'अधिरा' से साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर डीवीवी दनय्या के बेटे कल्याण अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे. उस फिल्म का टीज़र भी आ चुका है.   

प्रशांत वर्मा की गिनती तेलुगु सिनेमा के लीक से हटकर चलने वाले फिल्ममेकर्स में होती है. उन्होंने 2018 में Awe! नाम की फिल्म से अपना डायरेक्शन करियर शुरू किया था. ये एंथोलॉजी/क्रॉस जॉनर फिल्म थी. इसकी कहानी भी प्रशांत ने खुद लिखी थी. इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे. इसके बाद प्रशांत ‘कल्की’ नाम की एक्शन थ्रिलर बनाई. उनकी पिछली फिल्म थी 'ज़ॉम्बी रेड्‌डी'. जो कि तेलुगु सिनेमा की पहली ज़ॉम्बी फिल्म बताई जाती है.  

ख़ैर, उनकी नई फिल्म ‘हनुमान’ भी कई मुश्किलों से निकलने के बाद यहां पहुंची है. ‘हनुमान’ मकर संक्रांति/पोंगल के मौके पर रिलीज़ हुई. इस वीकेंड पर तमिल और तेलुगु सिनेमा के बड़े-बड़े धुरंधरों की फिल्में रिलीज़ हुईं. महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’, वेंकटेश की ‘सैंधव’ और नागार्जुन की ‘ना सामी रांगा’. जिसकी वजह से थिएटर्स में 'हनुमान' के शोज़ छीनकर इन सुपरस्टार्स की फिल्मों को दे दिया. बीते दिनों एक थिएटर में ‘हनुमान’ के हाउसफुल शोज को 'गुंटूर कारम' से रिप्लेस कर दिया था. बावजूद इसके ‘हनुमान’ ने उम्मीद से बढ़कर कमाई की. सुपरस्टार्स की फिल्मों के बीच एक छोटी फिल्म का 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा जाना, छोटी बात नहीं है.