The Lallantop

'हेरा फेरी' के क्लाइमैक्स की वजह से मेरा बहुत बड़ा नुकसान हो गया- गुलशन ग्रोवर

Mahesh Bhatt ने अपनी फिल्म छोड़ Gulshan Grover को Hera Pheri में काम करने की सलाह दी.

Advertisement
post-main-image
'हेरा फेरी 2' के डायरेक्टर प्रियदर्शन नहीं, नीरज वोरा थे. मगर फिल्म प्रीक्वल जितनी सफल नहीं हो सकी.

“कबीरा स्पीकिंग...” Priyadarshan की यादगार फिल्म Hera Pheri का ये जुमला सबको याद है. इसी के इर्द-गिर्द पूरा कन्फ्यूजन हुआ और कहानी में मजेदार ट्विस्ट आए. फिल्म में Gulshan Grover ने निभाया था कबीरा का ये किरदार. Akshay Kumar स्टारर इस फिल्म को आए 25 साल हो गए हैं. इस मौके पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गुलशन ग्रोवर ने फिल्म की मेकिंग से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि 'हेरा फेरी' के कारण उनके हाथ से Mahesh Bhatt की नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म Zakhm निकल गई थी.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बकौल गुलशन ग्रोवर 'हेरा फेरी' और 'ज़ख़्म' की शूटिंग साथ-साथ चल रही थी. शूट की टाइमिंग भी आसपास ही थी. गुलशन समय नहीं साध पा रहे थे. ऐसे में खुद महेश भट्ट ने उनसे कहा कि वो 'हेरा-फेरी' करें. विस्तार से पूरी बात बताते हुए गुलशन ग्रोवर ने कहा,

"फिल्म 'हेरा फेरी' के कारण मेरे फेवरेट डायरेक्टर महेश भट्ट साहब की 'ज़ख़्म' मेरे हाथ से निकल गई. 'हेरा-फेरी' के सेट पर मैं सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक शूट करता था. इसके बाद दोपहर 1 बजे से मैं भट्ट साहब को जॉइन करता था. इसमें मैं एक सरदार का किरदार निभा रहा था, जो बाद में सौरभ शुक्ला ने किया. 'ज़ख़्म' का ये रोल मैंने किया होता, तो ये और बड़ा रोल होता. ख़ैर, जब मैं 'हेरा फेरी' के सेट पर पहुंचता, वो लोग कहते कि वो 12 बजे से पहले शूट शुरू नहीं कर सकते. तब तक मुझे निकलना होता था. उन्हें स्टैंडर्ड मिल के सेट पर सूरज की सीधी किरणें चाहिए थीं, जो 12 बजे से पहले आती नहीं थीं. उन्होंने कहा आप रोज़ 12 से पहले नहीं जा सकते. तब तक सूरज उस स्थिति में नहीं आता है."

Advertisement

कुछ दिन गुलशन ग्रोवर इसी कशमकश में लगे रहे. फिर महेश भट्ट ने ही उन्हें 'हेरा-फेरी' चुनने को कह दिया. इस बारे में गुलशन ग्रोवर ने कहा,

“इस विषय पर प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन मैनेजर और महेश भट्ट साहब के बीच चर्चा जारी थी. मैंने भट्ट साहब को अपनी दुविधा बताई्. वो मेरे गॉडफादर की तरह हैं. मैं अपनी निजी समस्याएं लेकर भी उनके पास जाया करता था. मैंने उन्हें बताया कि वो लोग मुझे आपके सेट पर आने नहीं देते हैं. मैं क्या करूं? भट्ट साहब ने मुझे 'हेरा फेरी' करने को कहा. उन्होंने कहा कि मैं उनका शूट निपटाऊं. क्योंकि वहां क्रू इंतज़ार कर रहा है. दुर्भाग्यवश, मुझे 'ज़ख़्म' छोड़नी पड़ी. मगर मैं ऐसा चाहता नहीं था. भट्ट साहब ने डेट्स और शेड्यूल बदलने की कोशिश भी की. मगर ये हो न सका. अंतत: 'ज़ख़्म' छोड़कर मैं 'हेरा फेरी' का क्लाइमैक्स शूट करने गया, जो 10 दिनों तक चला.”

गुलशन ग्रोवर ने हर सीन की डिटेलिंग के लिए प्रियदर्शन के समर्पण के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

Advertisement

"मुझे याद है लक्ष्मीप्रसाद को कॉल लगाने वाला वो फेमस सीन फिल्म सिटी में शूट होना था. इसके लिए उन्होंने मुझे सुबह 9 बजे पहुंचने को कहा गया. मैं रास्ते में था जब मेरे मेकअप मैन ने बताया कि प्रियदर्शन सेट पर मेरे कमरे में बैठे हैं. और वो कुछ बात करना चाहते हैं. मैं चिंता में पड़ गया कि वो मेरे रूम में क्यों हैं? और ऐसी क्या बात है? उन्होंने कहा- ‘आराम से आओ, शूट में अभी वक्त है’. दरअसल, उन्हें सेट पर अंदर की तरफ नियोन लाइट का रिफ्लेक्शन चाहिए था. जो सेट अप लगाया गया था, वो उन्हें परफेक्ट नहीं लगा. उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर नियोन लाइट्स सेट अप करने को कहा. ताकि रियलिस्टिक इफेक्ट मिले. लगे कि वो अपार्टमेंट जहां उन्हें छिपना था, वो खाली पड़ा है. घरवाले छुट्टी पर गए हैं. प्रियदर्शन की बारीक नज़र ने उस सीन को अलग ही गहराई दी."

'हेरा फेरी' का सीक्ववल 'फिर हेरा फेरी' प्रियदर्शन के बजाय नीरज वोरा ने डायरेक्ट की. मगर ये पहली फिल्म जितनी सफल नहीं रही. अब फैंस को 'हेरा फेरी 3' का इंतज़ार है. इसमें पूरी ओरिजनल कास्ट वापस लौट रही है. तीसरी किश्त को प्रियदर्शन ही डायरेक्टर करने वाले हैं. फिलहाल स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है. इस बार पुराने चेहरों के साथ कुछ नए एक्टर्स के होने की ख़बरें भी हैं. हालांकि प्रियदर्शन फिलहाल अक्षय स्टारर 'भूत बंगला' में व्यस्त हैं. इस फिल्म से फारिग होने के बाद वो 'हेरा फेरी 3' पर काम शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि ‘हेरा फेरी 3’ में भी गुलशन ग्रोवर की वापसी होने वाली है.

वीडियो: हेरा फेरी के कौन से किस्से बाहर आए? जानिए रिलीज से पहले कितने सीन हटाए?

Advertisement