The Lallantop

मनोज बाजपेयी की वो फिल्म, जिसकी शूटिंग में उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था

'गली गुलियां' की शूटिंग के दौरान मनोज मानसिक तौर पर इतने परेशान हो गए कि फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'गली गुलियां' के एक सीन में मनोज बाजपेयी.

मनोज बाजपेयी ने Gali Guleiyan नाम की एक फिल्म की थी. ये फिल्म दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में गई. खूब सराही गई. मगर इंडिया में लिमिटेड रिलीज़ थी. यानी इसे कम सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया गया था. अब दो-तीन साल बाद ये फिल्म ओटीटी पर आई है. शुक्रवार 28 अक्टूबर से 'गली गुलियां' को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इस बात की जानकारी देते हुए मनोज बाजपेयी ने एक इंस्टग्राम पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करते वक्त वो अपना मानसिक संतुलन खोलने की कगार तक पहुंच गए थे.

Advertisement

मनोज ने 'गली गुलियां' के दो पोस्टर्स शेयर किए, जिसमें बताया गया था कि ये फिल्म एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है. कैप्शन में एक प्यारा सा नोट डाला. इसमें मनोज लिखते हैं-

''ये फिल्म आ चुकी है. इस रोल की तैयारी करने मैं अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार तक पहुंच गया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि मुझे शूटिंग बंद करनी पड़ी. 'गली गुलियां', मेरा अब तक का सबसे चैलेंजिंग और (एक्टर के तौर पर मेरे लिए) फायदेमंद रोल, फाइनली ये फिल्म एमेज़ॉन प्राइम पर आ गई चुकी है. ये फिल्म देश और दुनियाभर के तमाम फिल्म फेस्टिवल्स में घूमी. खूब वाहवाही लूटी. मगर मैं चाहता था कि ये फिल्म मेरे देश के लोगों तक भी पहुंचे. हालांकि ऐसा करने के लिए बहुत फाइट मारनी पड़ी. अब उस मेहनत का फल मिला है. मैं बता नहीं सकता कि ये खबर आप सब के साथ शेयर करते हुए मैं कितना रोमांचित और उत्साहित हूं. उम्मीद करता हूं, आप सब इसे खूब प्यार देंगे.

इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में दीपेश जैन का योगदान अद्भुत रहा है. जो कि इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की कास्ट और क्रू को बधाई. इस मास्टपीस बनाने में उन्होंने कमाल का काम किया है.''

Advertisement

मनोज बाजपेयी पिछली बार 'साइलेंस... कैन यू हियर इट' और 'डायल 100' नाम की फिल्मों में नज़र आए थे. ये दोनों ही फिल्में डायरेक्ट Zee5 पर रिलीज़ हुई थीं. आने वाले दिनों में वो 'डेस्पैच', 'गुलमोहर' और 'जोरम' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. मगर पहले वो देखिए, जो देखने के लिए बड़ी मुश्किल से उपलब्ध कराई गई है- 'गली गुलियां'

'गली गुलियां' की रिलीज़ से पहले मनोज बाजपेयी लल्लनटॉप के न्यूज़रूम पहुंचे थे. आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं- 

Advertisement
Advertisement