The Lallantop

'गदर 2' ने थिएटर्स के बाद टीवी के भी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

बीते 31 दिसंबर को 'गदर 2' का वर्ल्ड टेलिविज़न प्रीमियर हुआ. उसके इस प्रीमियर ने टीवी की दुनिया में इतिहास रच दिया. जहां इतने सालों से सैटेलाइट मार्केट ठंडा पड़ा था वहां 'गदर 2' के प्रीमियर के बाद ये सबसे ज़्यादा टीआरपी पाने वाली फिल्म बन गई.

post-main-image
'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से हुआ है.

साल 2023 में सनी देओल का कमबैक हुआ. उनकी मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' रिलीज़ हुई और भयंकर कमाई कर डाली. फिल्म के गाने और सनी देओल के एक्शन को पसंद किया गया. इसकी कमाई ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कई नए रिकॉर्ड्स बनाए. थिएटर्स के बाद 'गदर 2' ने अब टीवी के भी कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.

बीते 31 दिसंबर को 'गदर 2' का वर्ल्ड टेलिविज़न प्रीमियर हुआ. उसके इस प्रीमियर ने टीवी की दुनिया में इतिहास रच दिया. जहां इतने सालों से सैटेलाइट मार्केट ठंडा पड़ा था वहां 'गदर 2' के प्रीमियर के बाद ये सबसे ज़्यादा टीआरपी पाने वाली फिल्म बन गई.

पिंकविला से जुड़े हिमेश मांकड़ ने ट्वीट करके बताया कि 'गदर 2' कोरोना काल के बाद टीवी पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई. पिछले तीन सालों में 'गदर 2' की टीआरपी सबसे ज़्यादा रही. इसकी टीआरपी रेटिंग 6 रही. 'गदर 2' 2023 की सबसे ज़्यादा फुटफॉल पाने वाली फिल्मों में से एक भी थी. इसे 3.5 करोड़ फुटफॉल मिले थे.

'गदर 2' की रिलीज़ से पहले सनी देओल ने कहा था कि इसे बनाते हुए उन्हें डर लग रहा था. उन्हें चिंता थी कि पिछली वाली फिल्म की लेगेसी खराब ना हो जाए. सनी ने कहा था,

''हम लोगों ने 'गदर' बनाई लेकिन लोगों ने उसे गदर बना दिया. और ऐसी 'गदर' बनाई कि उसके बाद आसमान पर उठा दिया. हमेशा डर लगता है कि एक पिक्चर जो इतनी कम्प्लीट फिल्म हो, उसे फिर से छेड़ा जाए. इसलिए मैं बहुत डर रहा था. लेकिन फिर शर्मा जी (अनिल शर्मा) ने मुझे कहानी सुनाई. वो 'गद' अपने आप में एक गदर थी. उम्मीद करता हूं कि ये वाली भी गदर बनेगी. ये तभी होगा जब आप लोगों को फिल्म पसंद आएगी. मुझे यकीन है कि आप लोगों को ये फिल्म ज़रूर पसंद आएगी.''

11 अगस्त को 'गदर 2' पर्दे पर लगी और कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इस फिल्म ने टिकटों की बिक्री के मामले में Shahrukh Khan की फिल्म को पछाड़ दिया है. 17 दिनों में 'गदर 2' ने देसी टिकट खिड़की से 456.05 करोड़ रुपए कमाए हैं. जबकि 'पठान' ने इतने दिनों में 464 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.

गदर 2 ने देशभर से 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ऐसा करने वाली ये हिंदी सिनेमा इतिहास की तीसरी फिल्म बनी. इससे पहले Baahubali 2 और Shahrukh Khan की Pathaan ने ये कारनामा किया था. मगर 'गदर 2' सबसे तेज़ी से 500 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई.

ख़ैर, इतना प्यार बटोरने वाली ये फिल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा.