Gadar 2 टिकट खिड़की पर दो और बड़ी फिल्मों से टकराने वाली है. 11 अगस्त को Sunny Deol की फिल्म के साथ Ranbir Kapoor की Animal आ रही है. उसी दिन Akshay Kumar की OMG 2 भी थिएटर्स में लग रही है. बावजूद इसके 'गदर 2' के मेकर्स फिल्म की रिलीज़ डेट आगे नहीं बढ़ाने के फैसले पर डटे हुए हैं. क्योंकि 2001 में आई 'गदर' भी आमिर खान की 'लगान' के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की. अब इस बारे में फिल्म के मेकर्स ने बात की है. उनका कहना है कि अभी उनका फोकस 'गदर- एक प्रेम कथा' की री-रिलीज़ पर है. इससे निपटने के बाद वो लोग 'गदर 2' पर लगेंगे. उसका ट्रेलर जुलाई में रिलीज़ किया जाएगा. फिर फुल पावर प्रमोशन चालू होंगे.
'एनिमल' और OMG 2 के साथ 'गदर 2' के क्लैश पर बोले प्रोड्यूसर- 'रिलीज़ डेट बदलने का कोई स्कोप नहीं'
शारिक़ पटेल ने 'गदर 2' के ट्रेलर रिलीज़ का समय बताया. साथ ही ये भी कहा कि वो व्यापारी नहीं हैं कि पिक्चर बेचकर पैसा निकाल लें. वो लंबा सोचते हैं.
.webp?width=360)
'गदर' को ज़ी स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है. इस स्टूडियो के CBO यानी चीफ बिज़नेस ऑफिस हैं शारिक़ पटेल. उन्होंने 'गदर' को दोबारा रिलीज़ किए जाने से लेकर 'गदर 2' के प्रमोशन और क्लैश पर बात की है. बॉलीवुड हंगामा के साथ हालिया इंटरव्यू में शारिक़ से पूछा गया कि 'गदर' को दोबारा रिलीज़ को लेकर अब तक रेस्पॉन्स कैसा रहा. इस पर शारिक़ ने कहा कि कमाल की प्रतिक्रिया रही है. उन्होंने 'गदर' की तुलना 'मुग़ल-ए-आज़म' से की. शारिक़ ने कहा-
“ढेरों नौजवान, जिन्होंने बड़े परदे पर ये फिल्म कभी नहीं देखी थी. वो लोग भी आए. जिन लोगों ने ये फिल्म देख रही थी, वो इसे दोबारा देखने के लिए सिनेमाघरों में आए. मुझे याद है जब 'मुग़ल-ए-आज़म' (2004 में) दोबारा रिलीज़ हुई, हम सब लोग उस जादू को बड़े परदे पर घटते देखने के लिए पहुंचे थे.”
'गदर 2' के प्रमोशन शुरू नहीं होने पर शारिक़ का कहना है कि अभी उनका फोकस 'गदर पार्ट 1' पर है. एक बार इससे फारिग हुए, तो 'गदर 2' की मार्केटिंग कायदे से शुरू की जाएगी. ये जुलाई के महीने में से शुरू हो सकता है. तभी 'गदर 2' का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जाएगा.
इस इंटरव्यू में शारिक़ से पूछा गया कि क्या वो बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर चिंतित हैं. इस पर उन्होंने कहा-
"बिल्कुल नहीं. 'गदर 2' या तो इंडीपेंडेंस डे पर आनी थी या रिपब्लिक डे पर आनी थी. इस तरह की फिल्म के लिए कोई और डेट हो ही नहीं सकती थी. जैसे पिछले साल हमने 'रक्षा बंधन' को रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज़ किया था. इसलिए कुछ फिल्में होती हैं, जिन्हें उनके कॉन्टेंट के आधार पर एक खास समय पर रिलीज़ करना होता है. 'गदर' के पहले पार्ट के साथ भी क्लैश हुआ था. सबका अपना बिज़नेस है. अपनी मजबूरियां और स्ट्रैटेजी होती हैं. हम सबको गुड लक रहेगा. ऑडियंस को खुद अपना चुनाव करने दीजिए. हम उम्मीद करते हैं, तीनों फिल्में अच्छा करेंगी. ये इस समय की सबसे बड़ी मांग है. हमारी तरफ से रिलीज़ डेट बदलने का कोई स्कोप नहीं है.''
इस बातचीत में शारिक़ पटेल ने ये भी कहा कि कुछ फिल्में होती हैं, जिनका बजट बहुत बड़ा होता है. 'गदर 2' उस कैटेगरी की फिल्म नहीं है. वो ठीक-ठाक बजट में बनी है. इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर अनिल शर्मा की भी तारीफ की. 'गदर- एक प्रेम कथा' और 'गदर 2', दोनों की ज़ी की फिल्में हैं. वो हमेशा ज़ी के प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगी. आज भी जब 'गदर' टीवी पर दिखाई जाती है, तो वहां से पैसे आते हैं. शारिक़ का कहना है कि वो लोग लंबा सोचते हैं. वो व्यापारी नहीं है कि पिक्चर बेचकर पैसा निकाल लेते हैं.
'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने लीड रोल्स किए हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: सनी देओल की 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी हल्ला काटा, पहले दिन से दो गुना कमाई.