The Lallantop
Logo

कपिल शर्मा की 'Zwigato' जैसी इरफान खान, संजय मिश्र और अनुपम खेर की पांच टॉप की फिल्में

इस लिस्ट में मौजूद संजय मिश्रा वाली फिल्म का तो कुछ लोगों ने नाम तक नहीं सुना होगा.

Advertisement

सिनेमा हम एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं. इसी क्रम में ये कभी हमें उदास करता है और कभी खुश. कुछ फिल्में दुनियावी पचड़े में भी सुंदरता खोज लेती हैं. ये आम आदमी की डेली लाइफ को ऐसे दिखाती हैं कि इनसे ऑडियंस रिलेट कर पाता है. ऐसी ही एक फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई. कपिल शर्मा की Zwigato. इसे नंदिता दास ने बनाया है. अगर ये फिल्म आपको अच्छी लगी, तो इसी के जैसी कुछ हार्ड हिटिंग लाइट हिंदी फिल्मों के बारे में बताए देते हैं.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement