The Lallantop

'हेरा फेरी' और 'वेलकम' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों का यूनिवर्स बनेगा, प्रोड्यूसर ने किया ऐलान

फिरोज़ नाडियाडवाला ने अनाउंस किया फैमिली सिनेमैटिक यूनिवर्स. इसमें 5 कल्ट कॉमेडी फिल्मों के प्रीक्वल-सीक्वल होंगे.

Advertisement
post-main-image
प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने फैमिली सिनेमैटिक यूनिवर्स अनाउंस किया है.

कल्ट कॉमेडी फिल्म्स Hera Pheri और Welcome पर कौन सा बड़ा अपडेट आया है? Rajinikanth की Jailer 2 कब रिलीज़ होगी? Shahrukh Khan की फिल्म King में किस नए एक्टर की एंट्री हुई है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' का यूनिवर्स बनाएंगे नाडियाडवाला

प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने फैमिली सिनेमैटिक यूनिवर्स अनाउंस किया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस यूनिवर्स में 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' जैसी सुपरहिट कॉमिक फ्रैंचाइज़ की फिल्में होंगी. हालांकि उन्होंने 'हेरा फेरी' का नया एडिशन बनाने को कहा है. साथ ही, 'आवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल' और 'आन: मेन एट वर्क' जैसी फिल्में भी इस फेहरिस्त में हैं. फिरोज़ नाडियाडवाला ने कहा है कि इनमें से कुछ फिल्मों के सीक्वल, तो कुछ के प्रीक्वल इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement

# मैगी जिलेनहॉल की 'दी ब्राइड' का ट्रेलर आया

मैगी जिलेनहाल की फिल्म 'दी ब्राइड' का ट्रेलर आया है. कहानी 1930 के दशक की है. शहर है शिकागो. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक ये मैरी शेली के नॉवल 'फ्रैंकेनस्टीन' से इंस्पायर्ड फिल्म है. क्रिश्चन बेल और जेसी बकली इसमें लीड रोल में हैं.

# नवंबर 2026 में आएगी रजनीकांत की 'जेलर 2'

Advertisement

साल 2023 में आई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'जेलर' के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में रजनीकांत ने मीडिया को फिल्म पर कुछ अपडेट दिए. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़ रजनीकांत ने कहा कि 'जेलर 2' की शूटिंग जून 2026 में खत्म होगी. नवंबर 2026 तक ये रिलीज़ की जा सकती है. इसे नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

# शाहरुख की 'किंग' में करणवीर मल्होत्रा की एंट्री

शाहरुख खान की 'किंग' की स्टारकास्ट में एक और नाम जुड़ गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ टीवी सीरीज़ 'अंधेरा' फेम करणवीर मल्होत्रा भी 'किंग' में नज़र आएंगे. वो पोलैंड पहुंच चुके हैं और उनके हिस्से की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

# श्रद्धा कपूर कल लॉन्च करेंगी 'थामा' का ट्रेलर

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' का ट्रेलर अनोखे अंदाज़ में लॉन्च होगा. इसका ट्रेलर मुंबई के बैंड्रा फोर्ट पर रिलीज़ किया जाएगा. 'स्त्री' की लीड एक्टर श्रद्धा कपूर 26 सितंबर शाम 4 बजे इसे लॉन्च करेंगी. मैडॉक फिल्म्स ने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "स्त्री आ रही हैं और अपने साथ एक बड़ा 'थमाका' ला रही हैं". फैन्स भी इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें बुक माय शो पर फ्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 'थामा' में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना लीड रोल्स में हैं. आदित्य सरपोत्दार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस दिवाली रिलीज़ होगी.

# इसी हफ्ते शुरू होगी 'आवारापन 2' की शूटिं

इमरान हाशमी और दिशा पाटनी स्टारर 'आवारापन 2' की शूटिंग इसी हफ्ते शुरू होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म की 50 फीसदी शूटिंग बैंकॉक में होगी. ये 30 दिन का शेड्यूल होगा. अगला शेड्यूल मुंबई में होगा. ये 2007 में आई 'आवारापन' का सीक्वल है. इसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे. ये 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: परेश रावल ने अक्षय कुमार और प्रियदर्शन से विवाद पर खुलकर बात की

Advertisement