The Lallantop

जब मेरे पास काम नहीं था, तब वैनिटी वैन देख सोचता था कि मैं इनमें कब बैठूंगा- बॉबी देओल

बॉबी देओल ने कहा कि अब वो किसी चीज की शिकायत नहीं करते. क्योंकि वो वही काम कर रहे हैं, जिसके लिए वो पहले तरस रहे थे.

Advertisement
post-main-image
आज बॉबी देओल के लिए स्पेशल रोल्स लिखे जा रहे हैं.

Bobby Deol के करियर की दूसरी पारी धुआंधार चल रही है. थिएटर्स से लेकर ओटीटी, हर ओर उनकी ही धूम है. Aashram, Animal और अब The Bads of Bollywood में रोल्स खास उनके लिए लिखे गए. इंटरनेट पर हर तरफ Lord Bobby की ही चर्चा है. मगर एक दौर ऐसा भी था, जब बॉबी इस सबके लिए तरस गए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फरीदून शहरयार के साथ हुई बातचीत में बॉबी ने अपने करियर के उस बुरे दौर पर बात की. वो बताते हैं,

"तब मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं वर्सोवा में कहीं जाता, तो देखता कि बिल्डिंग्स में लाइटें लग रही हैं. बाहर वैनिटी वैन्स खड़ी हैं और मैं सोचता कि मैं कब बैठूंगा इनमें? इसलिए आज जब भी मैं काम पर जाता हूं, तो मुझे इसकी खुशी होती है. कभी-कभी चिढ़ हो जाती है न कि क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है, जो कि नॉर्मल बातें हैं. लेकिन जैसे ही मैं ये सोचता हूं मुझे ख्याल आता है कि मैं क्यों सोच रहा हूं ऐसा?"

Advertisement

बॉबी आगे बताते हैं,

"समय लगता है. देरी होती है. मगर अब मैं वहां हूं, जहां कुछ साल पहले नहीं था. दोनों में से ज़्यादा ज़रूरी क्या है? आप जो चाहते थे, आज आपके साथ वही हो रहा है. इसलिए अगर आपको इंतज़ार करना पड़े, तो करिए. काम पर जाते या आते समय ट्रैफिक मिलेगा. मगर आप वो कर रहे हैं, जो आपको करना पसंद है. यही बात मुझे भटकने से बचाती है. मैं इसी तरह अपनी ज़िंदगी को देखता हूं."

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में बॉबी ने बताया कि वो अब पहले से ज़्यादा निडर हो गए हैं. उनके करियर को अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन गलत फैसलों की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. लंबे समय तक जब उनके पास कोई काम नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपनी फिटनेस और डिसिप्लिन पर काम किया. किसी ने उनसे कहा कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती. उन्होंने एक्टिंग क्लासेज भी लीं. बॉबी देओल की वापसी में सलमान खान और शाहरुख खान की बड़ी भूमिका रही. सलमान ने उन्हें ‘रेस 3’ में काम दिया. वहीं शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटनेमेंट ने बॉबी को ‘क्लास ऑफ 83’ नाम की फिल्म में कास्ट किया. उसके बाद ‘एनिमल’ आई और बॉबी के दिन फिर गए. बॉबी इन दिनों आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नज़र आ रहे हैं. इसमें उन्होंने सुपरस्टार अजय तलवार का किरदार निभाया है. शो में उनके काम की खूब तारीफ़ की जा रही है.  

Advertisement

वीडियो: बॉबी देओल और अनुराग कश्यप की नई फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट

Advertisement