The Lallantop

प्रभास ने इस वजह से दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2' से बाहर निकलवा दिया!

'कल्कि 2898 AD' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशी मीडिया ने फिल्म को 'प्रभास 21' कहकर पुकारा था, तब से ही दीपिका-प्रभास में ठनी हुई है.

Advertisement
post-main-image
'कल्कि 2898 AD' में दीपिका ने सुमति का किरदार निभाया था. सीक्वल से वो अलग हो चुकी हैं.

क्या Prabhas ने Deepika Padukone को Kalki 2 से निकलवा दिया? SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 Ranbir Kapoor कौन सा किरदार निभाने वाले हैं? Ranbir Kapoor की किस हरक़त की वजह से Aryan Khan की Bads of Bollywood के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# दीपिका को 'कल्कि 2' से प्रभास ने निकलवाया?

दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से अलग हो चुकी हैं. हर जगह उनकी शर्तों और फीस में इज़ाफ़े की चर्चा है. इस सबके बीच एक अलग एंगल सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक फैन थ्योरी ये है कि दीपिका को 'कल्कि 2' से प्रभास ने निकलवाया है. इससे पहले यही हालात संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' के समय बने थे. उसमें भी प्रभास लीड थे. कहा जा रहा है कि प्रभास और दीपिका के बीच 'कल्कि' के फर्स्ट पार्ट के समय से ही खींचातानी चल रही है. फिल्म की ए‍क प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशी मीडिया ने अपने सवालों में 'कल्कि' को 'प्रभास 21' नाम से पुकारा. इस बात से दीपिका बहुत नाराज़ हो गई थीं. उन्होंने आपत्त‍ि भी जताई थी. हालांकि ये बात यहीं खत्म हो गई. मगर ग्रेट आंध्रा न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक 'कल्कि 2' से दीपिका के एग्जिट के पीछे पुराना ईगो क्लैश है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट कह रही है कि अब इस फिल्म में दीपिका की जगह अनुष्का शेट्टी को लाने की बात चल रही है. फैन्स एक बार फिर 'बाहुबली' वाली सुपरहिट जोड़ी को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

Advertisement

# कैमरन डियाज़ की 'बैड-डे' में 3 नए एक्टर्स की एंट्री

कैमरन डियाज़ स्टारर कॉमेडी एक्शन फिल्म 'बैड-डे' में तीन सीनियर एक्टर्स को कास्ट किया गया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ एड ओ नील, डेनियल ब्रूक्स और जॉन हिगिन्स भी इस फिल्म में नज़र आएंगे. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को जेक सिमैंस्की डायरेक्ट कर रहे हैं.  

# विवेक-आफ़ताब-रितेश की 'मस्ती 4' का टीज़र आया

Advertisement

'मस्ती' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' का टीज़र आ गया है. इसकी शुरुआत 2004 में आई 'मस्ती' के एक सीन से होती है. वही सीन इस फिल्म कंटिन्यू होता है. इसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी की तिकड़ी ने कमबैक किया है. श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरोज़ी और रूही सिंह इसकी फीमेल लीड्स हैं. मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज़ होगी.

# राजामौली की SSMB29 में भी राम बनेंगे रणबीर कपूर?

रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान राम का पात्र कर ही रहे हैं. मगर ख़बरें हैं कि वो SS राजामौली की SSMB29 में भी राम के रूप में नज़र आएंगे. न्यूज़ पोर्टल मूवी टॉकीज़ के मुताबिक ये उनका कैमियो होगा. हालांकि मेकर्स की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर फिल्म की स्टोरीलाइन और राजामौली के फिल्ममेकिंग स्टाइल को देखते हुए कयासों को मज़बूती मिली है. इस फिल्म में महेश बाबू एक हिस्टोरियन के रोल में हैं. फिल्म में वो संजीवनी बूटी की तलाश करते नज़र आएंगे. इसलिए भगवान राम का नज़र आना मुमकिन लग रहा है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी ज़रूरी किरदारों में हैं. फिल्म 25 मार्च 2027 को रिलीज़ होगी.

# इमरान और यामी की फिल्म 'हक़' का टीज़र रिलीज़

इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक़' का टीज़र आया है. इसमें यामी गौतम कोर्ट में अपने हक़ के लिए लड़ती नज़र आ रही हैं. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेस अहमद खान के केस से प्रेरित है. इमरान हाशमी इसमें नामी वकील के रोल में नज़र आएंगे. सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रणबीर के कारण 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ़ शिकायत?

आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कानूनी पचड़ों में उलझ गई है. वजह है रणबीर कपूर का कैम‍ियो. दरअसल, शो के एक सीन में रणबीर कपूर वेप यानी एक तरह की ई-सिगरेट पीते नज़र आ रहे हैं. इसके ई-लिक्विड में हानिकारक पदार्थ होते हैं. ऐसे सीन में डिसक्लेमर लगाना होता है. मगर आर्यन के शो में ये नहीं था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने इस सीन को लेकर शिकायत की है. उन्होंने मुंबई पुलिस को रणबीर कपूर, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स पर केस रजिस्टर करने के लिए आवेदन दिया है.

वीडियो: दीपिका से पहले इन बड़े एक्टर्स को भी फिल्मों से निकाला गया था!

Advertisement