Salman Khan स्टारर Dabangg को Abhinav Kashyap ने डायरेक्ट किया था. मगर पिछले कुछ समय से वो सलमान के खिलाफ़ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इंटरनेट पर कुछ लोग उनकी बातों में तर्क ढूंढ रहे हैं. वहीं कुछ ये कह रहे कि वो केवल अटेंशन के लिए ऐसा कर रहे हैं. इस बारे में सलमान की तरफ से तो अब तक कोई बयान नहीं आया. मगर उनकी फिल्म Battle Of Galwan के राइटर Chintan Shah ने अभिनव पर हमला बोल दिया है.
अभिनव पर बिफरे 'बैटल ऑफ गलवान' के राइटर, बोले "सलमान का नाम हट जाए, तो गूगल पर कुछ नहीं मिलेगा"
'बैटल ऑफ गलवान' के राइटर चिंतन शाह का कहना है कि अभिनव कश्यप को फेम सलमान खान की वजह से मिला. और वो दोबारा उनका नाम लेकर चर्चा में आना चाहते हैं.
.webp?width=360)

इसमें दो राय नहीं कि सलमान इंटरनेट पर एक बड़ा कीवर्ड हैं. उन पर अच्छा या बुरा बोलने वालों को गूगल के साथ-साथ लोगों से भी काफी अटेन्शन मिलता है. चिंतन शाह का भी कुछ ऐसा ही कहना है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
"अभिनव कश्यप को पहली और इकलौती बार फेम कैसे मिली? सलमान खान की बदौलत. अब अभिनव कश्यप फिर चर्चा में आने की कोशिश कर रहे हैं? वो भी सलमान खान की वजह से. मज़ेदार बात ये है कि उनका पूरा विकिपीडिया पेज करियर नहीं, बल्कि सलमान खान फैन क्लब का हिस्सा लगता है. अगर सलमान खान का नाम हट जाए, तो गूगल पर अभिनव कश्यप सर्च करने पर शायद कोई रिजल्ट नहीं आएगा."

ये विवाद 'दबंग' के बाद ही शुरू हुआ था. अभिनव को इस बात से शिकायत थी कि सलमान और अरबाज़ ने फिल्म का सारा क्रेडिट खुद ले लिया है. उन्हें डायरेक्टर होकर भी अपना हक़ नहीं मिला. बाद में जब 'दबंग 2' बनाने की बात आई, तो अभिनव ने खुद को इससे अलग कर लिया. इसके बाद उन्होंने कुछेक बार सलमान और उनके परिवार के खिलाफ़ बयानबाजी की. मगर तब सोशल मीडिया इतना एक्टिव नहीं था, इसलिए इस पर ज़्यादा बात नहीं हुई.
मगर हालिया दिनों में, खासकर पिछले एक महीने में, उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से सलमान पर हमला बोला है. उनके मुताबिक, सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है. साथ ही खान परिवार अभिनव से बदला लेना चाहता है. इस बात को मीडिया से काफी हवा मिली. इसके बाद अलग-अलग इंटरव्यूज़ में वो और बातें जोड़ते चले गए. कभी वो सलमान को क्रिमिनल, तो कभी उन्हें सोनू सूद को लेकर इनसिक्योर बताते.
उन्होंने तो ये तक कहा कि फिल्म में सलमान के आईबैग्स छिपाने के लिए 8 लाख रुपये खर्च किए गए थे. इस तरह के वो अबतक अनगिनत बयान दे चुके हैं. सलमान ने इन बातों पर कभी रिएक्ट नहीं किया. मगर 'बिग बॉस 19' के एक एपिसोड में उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि किसी के करियर को बनाने या बिगाड़ने का कंट्रोल ऊपरवाले के हाथों में है. यहां उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया था, मगर लोग इसे अभिनव से ही जोड़कर देख रहे हैं.
वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप