The Lallantop

"आमिर खान, क्रिश्चियन बेल बनने में मेरी दुर्दशा हो गई"- फवाद खान

अक्सर एक्टर्स के वजन बढ़ाने-घटाने को बहुत सराहा जाता है. लेकिन फवाद खान ने इसका सच बताया. कैसे वजन बढ़ाने के चक्कर में उनकी किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था.

Advertisement
post-main-image
फवाद कहते हैं कि वो अब कभी फिल्म के लिए वजन नहीं बढ़ाएंगे.

‘द लिजेंड ऑफ मौला जट्ट’. फवाद खान की आने वाली फिल्म. वो अपनी फिल्म के प्रोमोशन में बिज़ी हैं. ऐसे ही एक प्रोमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुए हादसे का ज़िक्र किया. बताया कि कैसे आमिर खान और क्रिश्चियन बेल बनने के चक्कर में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ गया था. फवाद को शरीर का वजन बढ़ाने-घटाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. उन्हें एक किरदार के लिए अपना वजन बढ़ाना था. फिर अचानक ही उसे कम भी करना था. यही करने का नतीजा ऐसा हुआ कि उन्हें ठीक होने में तीन महीने लग गए. 

Advertisement
fawad khan
‘द लिजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में फवाद खान. 

Something Haute नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में फवाद ने बताया कि वो फिर कभी वजन नहीं बढ़ाएंगे. वो इसका खमियाज़ा भुगत चुके हैं. उनके मुताबिक, ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन बस देखने में अच्छे लगते हैं. साथ ही अपने फैन्स को चेताया कि ऐसा करने से आपके शरीर की दुर्दशा हो जाती है. आगे कहा,

अपने ट्रांसफॉर्मेशन के 10 दिन के अंदर ही मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. मेरी किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था. इस एक्स्ट्रीम ट्रांसफॉर्मेशन के नुकसान से रिकवर होने में मुझे तीन महीने लग गए. 

Advertisement

हॉलीवुड में क्रिश्चियन बेल और हिंदी फिल्मों में आमिर खान. दोनों किरदारों के लिए अपने शरीर की रूप रेखा बदलने के लिए फेमस हैं. किरदार की ज़रूरत के अनुसार वजन घटा-बढ़ा लेते हैं. क्रिश्चियन बेल ने ‘द मशीनिस्ट’ में अपने किरदार के लिए चार महीने में 25 किलो वजन घटाया. इस दौरान वो सिर्फ ब्लैक कॉफी, टूना फिश और दिन का एक सेब खाते. 2018 में आई ‘वाइस’ के लिए उन्होंने करीब 18 किलो वजन बढ़ाया था. ये वही रोल था जिसके लिए उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था.

वहीं, आमिर खान ने ‘दंगल’ के लिए करीब 30 किलो वजन बढ़ाया. उन्हें अपने किरदार का जवानी वाला हिस्सा निभाने के लिए कुछ समय में ही वो वजन घटाना भी पड़ा. फवाद ने अपने इंटरव्यू इन दोनों एक्टर्स पर भी बात की. कहा,

मैं क्रिश्चियन बेल या आमिर खान नहीं हूं. लेकिन मैंने वो करने की कोशिश की जो वो लोग करते हैं.

Advertisement

बता दें कि ‘द लिजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को बनने में करीब 10 साल लग गए. जिसके बाद फिल्म अब फाइनली 13 अक्टूबर को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. ये 1979 में आई पॉपुलर फिल्म ‘मौला जट्ट’ का रीमेक है.                      

वीडियो: ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने विदेशों में कितना कलेक्शन किया?

Advertisement