Hrithik Roshan, Preity Zinta और Amitabh Bachchan की फिल्म Lakshya ने अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे किए हैं. फिल्म को Farhan Akhtar ने डायरेक्ट किया था. रिलीज़ के वक्त ये बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई नहीं कर सकी, लेकिन इसका इम्पैक्ट बहुत गहरा था. बहुत लड़कों ने ये फिल्म देखकर इंडियन आर्मी जॉइन की. हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. फरहान और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने पिंकविला के साथ बातचीत भी की. उस दौरान फरहान ने ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’, ‘जी ले ज़रा’ और ‘डॉन 3’ जैसी फिल्मों पर भी बात की.
क्या 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनने जा रहा है? फरहान अख्तर ने सब बता दिया
Farhan Akhtar ने Shah Rukh Khan के साथ फिल्म बनाने पर भी बात की. साथ ही Don 3 पर बड़ा अपडेट दिया.

ऑडियंस में से किसी ने पूछा कि आप ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल कब बना रहे हो. फरहान का कहना था,
मगर उसको बुलाएंगे क्या. दोबारा तो हमने यूज़ कर लिया. उसी वजह से नहीं बन रही है फिल्म, क्योंकि हमारे पास टाइटल नहीं है. कहानी हो गई है, लेकिन टाइटल नहीं है. हम सब चाहते हैं कि उसका सीक्वल बनाएं. हम जानते हैं कि लोगों ने उस फिल्म को बहुत प्यार दिया है. सब हमेशा पूछते हैं कि उस फिल्म का सीक्वल कब बनेगा, तो मैं उम्मीद करता हूं कि ज़ोया किसी आइडिया पर काम करेंगी. ये उनका ब्रेन चाइल्ड है तो हम ये फैसला उन पर ही छोड़ रहे हैं.
साथ ही फरहान ने बतौर डायरेक्टर अपनी अगली दो फिल्मों पर अपडेट भी दिया. उन्होंने बताया,
हम अगले साल से ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. हमने ‘जी ले ज़रा’ भी अनाउंस की थी. उसे भी मैं ही डायरेक्ट करने वाला हूं. मैं इन दोनों फिल्मों को लेकर बहुत उत्सुक हूं. इस फिल्म को काफी पहले अनाउंस किया गया था, लेकिन मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं. क्योंकि इस दौरान मैंने एक एक्टर के नाते कई बेहतरीन फिल्मों पर काम किया. पर अब मेरी इन फिल्मों को डायरेक्ट करने की इच्छा है.
साल 2021 में ‘जी ले ज़रा’ को अनाउंस किया गया था. मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में होंगी. ZNMD की तरह ये भी एक ट्रिप फिल्म होने वाली थी. हालांकि उसके बाद लंबे समय तक फिल्म पर कोई अपडेट नहीं आया. मीडिया में खबरें चलने लगी कि तीनों एक्ट्रेसेज़ की डेट एक साथ नहीं मिल पा रही है. उसके चलते फिल्म को डिब्बाबंद कर दिया गया है. मगर अब फरहान ने साफ कर दिया है कि ये फिल्म ज़रूर बनेगी.
फरहान ने शाहरुख के साथ ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी बड़ी फिल्में बनाई. उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में शाहरुख के साथ काम करेंगे. उनका जवाब था,
हां बिल्कुल. हम ऐसा कोई सब्जेक्ट ढूंढेंगे जिस पर हम साथ काम करना चाहते हों और उस पर ज़रूर काम करेंगे. हमें बस उस सब्जेक्ट की तलाश है. बाकी 100% काम करेंगे.
बाकी इस इवेंट के दौरान फरहान और रितेश ने बताया कि वो लोग इंडियन आर्मी पर एक फिल्म बनाने वाले हैं. जल्द ही उसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी किया जाएगा.
वीडियो: 'डॉन 3' को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर से बात शुरू की, रणवीर सिंह के अपोज़िट हो सकती हैं