Mani Ratnam और Kamal Haasan की फिल्म Thug Life का ट्रेलर 17 मई को रिलीज़ हुआ. ट्रेलर में कमल हासन के एक्शन की जितनी तारीफ़ हुई, उतनी ही आलोचना खुद से आधी उम्र की एक्टर्स के साथ इंटिमेट सीन करने के लिए हुई. फिल्म में Abhiraami और Trisha Krishnan फीमेल लीड्स हैं. और दोनों के ही साथ कमल हासन के रोमैंटिक एंगल्स ट्रेलर में दिखाए गए हैं. इसमें 62 साल के कमल हासन 30 साल छोटी अभिरामी को चूमते नज़र आ रहे हैं. तृषा कृष्णन के साथ भी उनके रोमैंटिक सीन हैं. आधी उम्र की एक्टर्स के साथ रोमैंस करने के लिए सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर आलोचना हुई. हाल ही में इस पर तृषा कृष्णन का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि वो उन्हें इस विरोध की पूरी उम्मीद थी. बल्कि वो इसके लिए तैयार थीं.
'ठग लाइफ' ट्रेलर में कमल हासन के साथ इंटीमेट सीन करने पर क्या बोलीं तृषा कृष्णन?
'ठग लाइफ' में कमल हासन के खुद से आधी उम्र की हीरोइनों के साथ किसिंग और इंटीमेट सीन्स पर हुए विवाद के बारे में तृषा कृष्णन ने बात की है.

हाल ही में फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट के लिए तृषा मुंबई में मौजूद थीं. ऐज गैप के बावजूद इंटिमेट सीन करने पर हुए विवाद के बारे में तृषा ने कहा -
“जब ये फिल्म अनाउंस की जा रही थी, तभी मुझे लग गया था कि ये होगा. तब तो मैंने ये फिल्म साइन भी नहीं की थी. क्या कमाल की बात है ना!”
इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में तृषा ने बताया कि कमल हासन के साथ काम करना उन्हें सेफ स्पेस में रहने जैसा लगता है. तृषा ने कहा -
“सिम्बू (सीलाम्बरासन) और कमल सर को मैं सालों से जानती हूं. मेरे करियर में कमल सर मेरे मेंटॉर रहे हैं. सिम्बू और मैं दो फिल्में साथ में कर चुके हैं. जब मैं ठग लाइफ के सेट पर आई, मुझे लगा मैं अपने सेफ स्पेस में आ गई हूं. सबके साथ मेरा कम्फर्ट लेवल बन चुका है. यहां तक कि मणि सर के साथ भी.”
हम बता दें कि कुछ साल पहले तृषा को कमल हासन की बड़े बजट की फिल्म ‘मर्मयोगी’ के लिए साइन किया गया था. मगर फिल्म आर्थिक कारणों से डिब्बाबंद हो गई. इसके बाद तृषा और कमल हासन ने दो फिल्मों में काम किया. ये हैं ‘मनमधन अम्बू’ और ‘थुंगा वनम'. ‘ठग लाइफ’ में ये दोनों तीसरी बार स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे.
बहरहाल, ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में STR, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा, जोजू जॉर्ज भी नज़र आ रहे हैं. ये 2025 की बड़ी फिल्म तो है ही, साथ ही ये दो लेजेंडरी एक्टर और फिल्ममेकर का रीयूनियन भी है. इससे पहले इन दोनों दिग्गजों ने 1987 में आई फिल्म 'नायकन' में साथ काम किया था. इस फिल्म में कमल हासन 'रंगराया शक्तिवेल नायकन' नाम का किरदार निभा रहे हैं. 'नायकन' में उन्होंने 'शक्तिवेल' नाम का किरदार निभाया था, जो अपने क्राइम करियर में आगे चलकर 'नायकन' कहलाता है. इसके चलते ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच कुछ कनेक्शन हो सकता है. ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: Kamal Haasan की 'Thug Life' का ट्रेलर लॉन्च, इस एक्टर के साथ हुआ फेसऑफ