The Lallantop

परेश ने अक्षय को 15% ब्याज के साथ लौटाए 11 लाख रुपये, इतने में साइन की थी 'हेरा फेरी 3'

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' साइन भले ही कर ली थी, मगर उन्हें मेकर्स की इस एक शर्त से आपत्ति थी.

Advertisement
post-main-image
परेश रावल ने 15 परसेंट ब्याज के अलावा 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के लिए कुछ और पैसे कंपनी को दिए हैं.

तमाम विवादों और ड्रामे के बाद Paresh Rawal फाइनली, ऑफिशियल रूप से Hera Pheri 3 से अलग हो गए हैं. Akshay Kumar की प्रोडक्शन कंपनी Cape of Good Films ने परेश को नोटिस भेजते हुए, उन पर 25 करोड़ के मुआवज़े का केस दर्ज किया था. साथ ही बताया था कि परेश को फिल्म साइन करने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए थे. परेश रावल ने अब 15 प्रतिशत ब्याज के साथ पूरे 11 लाख रुपये, कंपनी को लौटा दिए हैं. और इसी के साथ ये पुख्ता हो गया है कि वो अब 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट, 11 लाख वापिस कर दिए हैं. इस पर 15 परसेंट का ब्याज़ भी दिया है. इसके अलावा भी 'हेरा फेरी 3' को छोड़ने के लिए उन्होंने कुछ  और पैसे भी अक्षय की कंपनी को दे दिया है.''

Advertisement

सोर्स ने आगे कहा,

''टर्म शीट के अनुसार परेश को 11 लाख का साइनिंग अमाउंट मिला था. उनकी कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय की गई थी. इस टर्म के मुताबिक फिल्म की रिलीज़ के एक महीने बाद ही परेश को बाकी पैसे यानी 14.89 करोड़ रुपये दिए जाते. इस क्लॉज़ से परेश को आपत्ति थी. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होनी थी. इसका मतलब ये कि 'हेरा फेरी 3', 2026 के अंत या 2027 में रिलीज़ होती. परेश को अपनी बाकी की फीस के लिए करीब दो साल तक का इंतज़ार करना पड़ता.''

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'हेरा फेरी 3' का सिर्फ अनाउंसमेंट टीज़र शूट हुआ है. जिसे 'भूत बंगला' के सेट पर ही शूट कर लिया गया था. अब देखना होगा इस फिल्म का भविष्य कैसा होता है. मेकर्स बाबू भैया के किरदार के साथ क्या करते हैं. क्या परेश की जगह किसी और को कास्ट किया जाता है?

Advertisement

उधर, डायरेक्टर प्रियदर्शन इस पूरे मामले पर काफी नाराज़ दिख रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें 'हेरा फेरी 3' बनाने की जरूरत भी नहीं थी. वो तो अपने घर में बड़ी खुशी से रह रहे थे. पैसे की भी कहीं कोई कमी नहीं थी. वो तैयार भी केवल इसलिए हुए क्योंकि अक्षय, परेश और सुनील साथ आ रहे थे. मगर इनमें से परेश, जिन्हें वो अपनी फिल्म फैमिली में सबसे समझदार मानते थे, उन्होंने ही ये मूवी छोड़ दी. इसलिए अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि ये फिल्म बनेगी या नहीं. 

वीडियो: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से छोड़ा, मगर असली कारण अब पता चला

Advertisement