The Lallantop

'फरहाद सामजी को हेरा फेरी 3 से हटाओ' वाली ट्रोलिंग पर अब डायरेक्टर ने जवाब दिया है

ट्रोलिंग के जवाब में फरहाद ने अपनी हिट फिल्में गिना दीं.

Advertisement
post-main-image
फरहाद सामजी ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी. फोटो - फेसबुक

 फरहाद सामजी ने सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बनाई है. फिल्म अगले शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगेगी. उस वजह से फरहाद अपनी फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं. प्रोमोशनल इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट पर. जब मीडिया में खबरें आई कि ‘हेरा फेरी’ के अगले पार्ट को फरहाद सामजी बनाने वाले हैं तो उनकी निर्मम ट्रोलिंग हुई. लोग #RemoveFarhadSamji ट्रेंड करवाने लगे. फरहाद ने अब ऐसी ही तमाम बातों पर अपना पक्ष रखा है. 

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने फिल्म को लेकर कहा,

फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है. जब अनाउंसमेंट होगा तब आप मेरे घर मिठाई का डिब्बा लाना और मुझे खिलाना. मज़ाक कर रहा हूं. बाकी जब अनाउंसमेंट हो जाएगा उसके बाद ही मैं खुलकर और भी बातें कर पाऊंगा. 

Advertisement

एक समय पर फरहाद सामजी ने बढ़िया कॉमेडी कैरेक्टर लिखे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘संडे’ याद कीजिए. हां फिल्म याद करने लायक नहीं. मगर इरफान का कैरेक्टर क्या कमाल का था. इंटेंस आंखों वाले इरफान को कायदे का फनी कैरेक्टर दिया. वो कैरेक्टर फरहाद सामजी ने ही लिखा था. बहरहाल ये भी नहीं भूला जा सकता कि पिछले कुछ वक्त में उनकी कॉमेडी के लेवल ने सफर किया है. अंग्रेज़ी वाला सफर. 17 मार्च को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘पॉप कौन’ नाम से शो आया था. फरहाद उसके डायरेक्टर थे. जॉनी लीवर, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला और राजपाल यादव जैसे दिग्गज एक्टर थे. फिर भी शो की कॉमेडिक राइटिंग उनके पोटेंशियल का फायदा नहीं उठा सकी. 

शो की रिलीज़ के बाद भी फरहाद सामजी को ट्रोल किया गया. कि ये ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को भी खराब कर देंगे. क्या फरहाद सामजी को बेवजह टारगेट किया गया, इस सवाल पर उनका कहना था,

Advertisement

सबसे पहली बात है जब फिल्म ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई तो ये लोग कौन हैं? दूसरी बात, आपने अपने सवाल में दो शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें मैं हाइलाइट करना चाहूंगा – अनफेयर और टारगेट. हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं. अगर किसी को कोई समस्या है तो हम उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे. बेहतर फिल्में बनाकर और अच्छे पंचेज़ लिखकर. हमारा इरादा होता है कि हर तरह की ऑडियंस को अपील करें. एक फिल्म जिसमें रोमांस, मसाला, एक्शन, कॉमेडी आदि का मिश्रण हो. ‘हाउसफुल 4’ अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट थी. अगर हम रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट देखें तो ‘भूल भुलैया 2’ बड़ी सक्सेस थी. अब इसके आगे क्या बोलने का?

मीडिया में खबरें थी कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को ‘हेरा फेरी 4’ के नाम से बनाया जाएगा. मुमकिन है कि ऐसा कहानी के बहुत आगे बढ़ जाने की वजह से किया जा रहा हो. ताकि एक्टर्स की उम्र को भी जस्टिफाई कर पाएं. 4 के नाम से बने या 3 से, सबका कहना बस एक ही बात है. लौट आओ पुराने वाले फरहाद सामजी. ताकि ‘हेरा फेरी’ की मेमरी खराब ना हो.                 

वीडियो: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' वाले फरहाद सामजी बोले फिल्म का इंटरवल ब्लॉक सबसे बड़ा है

Advertisement